Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर बोले सौरभ भारद्वाज, 'कानूनी सलाहकार से बात कर लेंगे फैसला'
Delhi Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन बार ईडी का समन जारी किया जा चुका है. विपश्यना केंद्र जाने के कारण उन्हें अब 3 जनवरी को पेश होने को कहा गया है.

ED Summon to Arvind Kejriwal: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओऱ से मिले समन पर प्रतिक्रिया दी है. भारद्वाज ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल अपने कानूनी सलाहकारों से बात करेंगे औऱ जो उन्हें सलाह मिलेगी. उस अनुसार तय करेंगे.'' सौरभ भारद्वाज ने साथ ही हमलावर अंदाज में कहा कि आज ईडी की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने सातवीं बार समन जारी किया है. उन्हें जमीन घोटाले के मामले में समन किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''ईडी तो इस वक्त हर विपक्षी नेता को बुलाने के चक्कर में लगी है. किसी तरह बुलाए और उन्हें जेल में डाला जाए. ईडी आज मजाक बन गई है. ये मजाक ही है कि वह हर विपक्षी नेता को टार्गेट किया जा रहा है. जो बीजेपी में आ जाते हैं उसकी फाइल बंद कर देती है. इसकी विश्वसीयता समात हो गई है.''
आप ने समन को राजनीति से प्रेरित बताया था
उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में ईडी ने एकबार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 3 जनवरी को पेश होने को कहा गया है. इससे पहले उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने को कहा गया था लेकिन इससे पहले वह विपश्यना के लिए रवाना हो गए थे. उस समन पर सौऱभ भारद्वाज ने कहा था कि हर कोई जानता है कि वह विपश्यना के लिए गए हैं और उनके पास कम्युनिकेशन का कोई माध्यम नहीं है. ऐसे में यह समन राजनीति से प्रेरित लगता है. वहीं, आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि आज तक जांच में ईडी को कुछ हासिल नहीं हुआ है और न ही हमारे नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से कोई पैसा मिला है.
ये भी पढ़ें- New Year 2024: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में 'बॉलीवुड का तड़का', खींच रहा सोशल मीडिया पर ध्यान
Source: IOCL






















