Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस पर पहली बार बोले CM अरविंद केजरीवाल, कहा- उस गुनहगार को तो...
Delhi Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार करने के बाद लगातार जांच में जुटी हुई है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल का भी इस हत्यकांड पर बयान आया है.

Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की छानबीन जारी है और वह जल्द ही आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट भी करेगी. इस मामले को लेकर राजनेताओं की भी अलग-अलग तरह के बयान सामने आ रहे हैं, इसी बीच दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्रद्धा मर्डर केस पर बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक है और इसे समाज में बर्दाशत नहीं किया जा सकता है.
एबीपी न्यूज के कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि दिल्ली में इस दिन एक मर्डर कैस की काफी चर्चा है. श्रद्धा मर्डर केस के इस सवाल पर बयान देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा के साथ जो हुआ, बहुत ही ज्यादा दर्दनाक है. उस गुनहगार को तो ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में ऐसा करने से पहले किसी की भी रूह कांप उठे. हमारे समाज में ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि अप्रैल में जब पहली बार गुजरात आया तो मुझे ये उम्मीद नहीं थी लेकिन गुजरात में हम पर सबको बहुत विश्वास हो गया है. अपना बेटा-अपना भाई मानते हैं हमें, एक तरफ बीजेपी का घमंड है, इंसान को इंसान नहीं समझते और दूसरी तरफ हमारी जनता जनार्दन है. यहां पर आप की सरकार बनेगी.
बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब लगातार पुलिस टीम को गुमराह कर रहा और बार-बार अपने बयान बदल रहा है. अब इस हत्याकांड का सच सामने लाने के लिए आरोपी आफताब का अगले हफ्ते नार्को टेस्ट किया जा सकता है. श्रद्धा हत्याकांड को लेकर साकेत कोर्ट ने रोहिणी FSL को 5 दिन के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट करने का आदेश दिया है. पुलिस ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स भी बरामद कर लिए हैं, हालांकि शव की टूटी हुई हड्डियों से ये पक्का नहीं कि वो शव श्रद्धा का ही हैं. इसलिए पुलिस इनकी डीएनए जीनोम टेस्टिंग कराएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























