Delhi: बीजेपी के आरोपों पर सीएम अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा- मैं आतंकी या भ्रष्ट तो गिरफ्तार करो ना
केजरीवाल ने कहा बीजेपी अब गुजरात और एमसीडी (MCD) चुनाव के पहले कह रही केजरीवाल भ्रष्ट है. दरअसल, केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट है, केजरीवाल जनता का लाड़ला है. इससे बीजेपी को तकलीफ है.

Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी (BJP) की तरफ से लगातार लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल आतंकवादी है या भ्रष्ट है तो गिरप्तार कर लो, क्यों नहीं गिरफ्तारी हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में जांच बिठाने के मामले में कहा कि वहां जांच बिठा दी, क्या हुआ उसका? साथ ही बीजेपी अब गुजरात और एमसीडी (MCD) चुनाव के पहले कह रही है केजरीवाल भ्रष्ट है. दरअसल, केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट है, केजरीवाल जनता का लाड़ला है. इससे बीजेपी को तकलीफ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AAP को क्या बताया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को ‘कट्टर ईमानदार’ की आड़ में ‘सबसे भ्रष्ट' पार्टी बताया था.उन्होंने आप की तुलना ऐसे छोटे समूहों से की थी जो कुछ सीटें जीतकर अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए झूठे वादे करके सरकार में आते हैं.
पंजाब के पहले PM बोले - केजरीवाल आतंकवादी है। HM ने जाँच बिठा दी। क्या हुआ उसका?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 8, 2022
अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है
अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना?
केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट।केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इस से बीजेपी को तकलीफ़ है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के जूनागढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहां वो एक रोड शो निकाल रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीने से गुजरात के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. मैं भी आपसे बहुत प्यार करता हूं. इस बीच केजरीवाल ने भीड़ से पूछा कि आप लोगों में से कितने लोग मुझे अपना भाई मानते हैं? इस पर भीड़ ने उत्हासित होकर केजरीवाल को जवाब दिया. लोगों का जवाब सुनने के बाद केजरीवाल ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि कोई मुझे अपना भाई कहता है, कोई अपना बेटा कहता है. मैं गुजरात के हर परिवार का हिस्सा बन गया हूं. मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद मैं आपके परिवार की ज़िम्मेदारी संभालूंगा.
दिल्ली की आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद से ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों में राजनीतिक बयानबाजी और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























