Delhi Budget 2025 Live: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, दिल्लीवासियों को क्या-क्या मिला?
Delhi Budget 2025 Live: दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार अपना पहला बजट पेश किया है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिला सुरक्षा को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं.

Background
Delhi Budget 2025 Live Updates: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार (25 मार्च) को अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, बिजली, ट्रांसपोर्ट और यमुना सफाई समेत कई बड़े ऐलान किए गए हैं.
बीजेपी नेताओं ने कहा, "यह बजट सिर्फ सत्र तक सीमित नहीं है. चुनाव के दौरान भी पार्टी ने हर वर्ग से राय ली थी कि संकल्प पत्र में क्या होना चाहिए. हमें लगता है कि यह बजट दिल्ली के हर तबके को छूएगा. हमें उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा. बीजेपी के मुताबिक यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा.
इससे पहले सोमवार (24 मार्च) को खीर की मिठास के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. मंत्री प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हाथ से खीर खिलाई. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रवेश वर्मा और कैबिनेट के अन्य सदस्यों को खीर परोसकर इस खास मौके को यादगार बनाया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की जनता ने व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से करीब 3500 ईमेल और 6000 मैसेज भेजकर अपने विचार साझा किए." सीएम ने इसे 'डबल इंजन सरकार' का बजट करार देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अब केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी.
वहीं बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए. वकील, छात्र, महिलाएं, सिख समुदाय और ऑटो ड्राइवर जैसे तमाम लोग खीर खाते नजर आए. सीएम ने इसे दिल्ली की आम जनता का बजट बताया और कहा कि यह विकसित दिल्ली के सपने की शुरुआत है. उन्होंने अपनी पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इस मौके को ऐतिहासिक करार दिया.
Delhi Budget 2025: दिल्ली बजट पर अजय महावर की प्रतिक्रिया
दिल्ली के बजट को लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा, "आज का बजट ऐतिहासिक और समग्र विकास वाला बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, यमुना सफाई महिलाओं के लिए समृद्धि योजना केलिए फंड पानी की समस्या से निपटने केलिए स्कूल अस्पतालों को बेहतर करने के लिए फंड आवंटित किया गया है."
Delhi Budget 2025: 'इतिहास का सबसे बड़ा बजट'- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बजट दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा है. पिछली बार बजट 76 हजार करोड़ रुपये का था. इस बार यह एक लाख करोड़ रुपये का है, जो कि 31.5 फीसदी ज्यादा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















