दो दिन के लिए बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा बजट सत्र, अब 2 अप्रैल तक जारी रहेगी कार्यवाही
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 2 दिन बढ़ाया गया और अब 2 अप्रैल तक चलेगा. आप ने मुकेश अहलावत को डिप्टी लीडर, संजीव झा को चीफ व्हिप नियुक्त किया है.

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अब दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब सदन की कार्यवाही 2 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में विधायक मुकेश अहलावत को डिप्टी लीडर, विधायक संजीव झा को चीफ व्हिप और विधायक जरनैल सिंह को AAP विधायक दल का महासचिव नियुक्त किया है.
गौरतलब है कि बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में हंगामा शुरू हुआ. नेता प्रतिपक्ष आतिशी और दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद के बीच उस समय तीखी बहस छिड़ गई जब आशीष सूद ने कहा कि आतिशी बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं और वह सदन की कार्यवाही के लिए भी देर से आती हैं. वहीं, जब सीएम से पूछे गए सवाल का जवाब जब मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिया, तो विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा कर दिया.
'पिछली सरकार में नहीं होता था प्रश्नकाल'- विजेंद्र गुप्ता
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसे ही हंगामा चलता रहा तो विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई होगी. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में प्रश्नकाल चलने ही नहीं दिया जाता था. वहीं, प्रवेश वर्मा के जवाब देने का समर्थन करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रूल बुक में ऐसा लिखा है, "किसी भी मंत्री की गैरमौजूदगी में उससे पूछे गए सवाल का जवाब या तो अगले दिन दिया जाएगा या फिर स्पीकर किसी और मंत्री को जवाब देने की जिम्मेदारी दे सकता है."
वहीं, स्पीकर ने कहा कि जिन विधायक ने सवाल किया, यानी मुकेश अहलावत, वो ही सदन में मौजूद नहीं हैं. हालांकि, विपक्ष के सभी सवालों का जवाब मंत्रियों द्वारा दिया जा रहा है. प्रश्नकाल में 20 में से 11 सवाल विपक्ष के हैं, जिन्हें पूरा समय दिया जा रहा है. इसके बाद भी विपक्ष ने 45 में से 30 मिनट केवल हंगामा ही किया है.
यह भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस जहां जला था बोरियों में रखा कैश उसे किया सील-2912564
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























