Delhi Election Result 2025: क्या BJP के CM फेस होंगे मोहन सिंह बिष्ट? विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बीच खुद दे दिया बड़ा बयान
Delhi Election Result BJP CM Face: दिल्ली चुनाव में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है और 43 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने सीएम पद पर बड़ा बयान दिया है.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में इस समय बीजेपी बहुमत का आंकड़े को पार कर चुकी है. बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इस बीच दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाएंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 49 से 52 सीट जीतेगी, जैसा 1993 में जीती थी.
गौरतलब है कि मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद सीट से इस समय आगे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मोहन सिंह बिष्ट को अब तक 49751 वोट मिले हैं और दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान हैं. उन्हें 13066 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह मोहन सिंह बिष्ट कुल 36685 वोटों से इस समय आगे हैं.
5 बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं मोहन सिंह बिष्ट
इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहदी तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 2081 वोट और एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन पांचवें नंबर पर हैं. ताहिर हुसैन को सिर्फ 718 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. बता दें कि साल 1998 से अब तक मोहन सिंह बिष्ट 5 बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. मोहन सिंह बिष्ट 1998 से 2020 तक 6 चुनावों में सिर्फ एक बार 2015 में हारे हैं.
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट वर्तमान में करावल नगर से विधायक हैं. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर पार्टी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा. इसके बाद मोहन सिंह बिष्ट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे भावुक दिख रहे थे और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया था. बाद में बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















