Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों पर किरण बेदी का बड़ा बयान, 'यमुना नदी के पास...'
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब किरण बेदी ने नितिन गडकरी के सामने बड़ी मांग रखी है. उन्होंने यमुना का मुद्दा उठाया है.

Delhi Election Results 2025: पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजधानी के लोगों ने कायपलट के लिए मतदान किया है. उन्होंने साथ ही यमुना का मुद्दा उठाते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग की है.
किरण बेदी ने 'एक्स' पर लिखा, ''दिल्ली की जनता ने जीर्णोद्धार के लिए वोट किया है. यमुना नदी के पास साबरमती जैसे वाटर-फ्रंट हो सकता था. (नितिन) गडकरी) पैसेंजर ट्रैफिक के लिए यमुना का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह उम्मीद कर सकते हैं.''
Delhi has voted for an overhaul. Yamuna river may have a water-front like the Sabarmati..
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 8, 2025
Mr Gadkari may well use Yamuna for passenger traffic. Can expect!
The defective STPs will function to full capacity to stop the severage going into the Yamuna.
Pvt Contractors will have to…
कभी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं किरण बेदी ने कहा, ''यमुना में जाने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए खराब एसटीपी पूरी क्षमता से काम करेंगे. प्राइवेट ठेकेदारों को काम करना होगा. या वे अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा देंगे. यह तो समय ही बताएगा. दिल्लीवासी आशावादी बने रहें.''
कभी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं किरण बेदी
बीजेपी ने किरण बेदी को 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतारा था. उन्हें बीजेपी ने कृष्णा नगर सीट से टिकट दिया था लेकिन किरण बेदी को हार का सामना करना पड़ा था. आप के एसके बग्गा ने उन्हें करीब दो हजार वोटों के अंतर से हराया था.
2015 चुनाव में वह बीजेपी का सीएम चेहरा रही थीं. हालांकि बीजेपी को इसका कोई खास फायदा नहीं मिला, उस चुनाव में बीजेपी केवल 3 सीटें ही जीत पाई थी. बता दें कि किरण बेदी कभी अरविंद केजरीवाल की सहयोगी रही हैं. अन्ना आंदोलन के दौरान वह भी दिल्ली की सड़कों पर उतरी थीं लेकिन जनवरी 2015 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़ें- कहीं 344 तो कहीं 675 वोटों से हुआ फैसला, दिल्ली की वो सीटें जहां नतीजों ने अटका दीं सांसें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























