Delhi Election 2025: दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती, क्या इस बार खिलेगा कमल?
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रही है. पार्टी हर बार चुनाव में नए चेहरे उतारती है, लेकिन अभी तक कोई उम्मीदवार यहां से कमल नहीं खिला सका है.

Delhi Vidhan sabha Chunav 2025: दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी तक चुनाव नहीं जीत पाई है. यह सीट इस बार भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मुकाबले का केंद्र बनी हुई है. इस बार बीजेपी ने कर्म सिंह कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि आप ने मुकेश कुमार अहलावत को दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने यहां अपनी वापसी का जिम्मेदारी जय किशन को सौंपी है.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र का इतिहास देखें तो यह सीट 1993 से 2013 तक कांग्रेस के पास रही है. लगातार इस सीट से कांग्रेस के जयकिशन (एक बार उनकी पत्नी) को ही टिकट दी है. जयकिशन ने यहां से चार बार चुनाव जीता है. जबकि उनकी पत्नी सुशीला ने एक बार चुनाव जीता है.
साल 2013 के चुनाव में जय किशन ने आप के संदीप कुमार को 11 सौ मतों के मामूली अंतर से हराया था, लेकिन 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के संदीप कुमार ने यहां से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं 2020 के चुनाव में आप के मुकेश कुमार अहलावत ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.
बीजेपी का अभी तक नहीं खिला कमल
बात करें अब तक के चुनावों की तो 1993 में कांग्रेस नेता जयकिशन यहां से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1998 में जयकिशन की पत्नी ने यहां कांग्रेस के जीत के सिलसिले को बरकरार रखा. फिर 2003 से 2013 तक जयकिशन लगातार यहां से चुनाव जीतते रहे. जबकि 2025 में आप के संदीप कुमार और 2020 में मुकेश अहलावत ने यहां से आप के लिए चुनावी जीत दर्ज की.
बीजेपी ने अब तक इस सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रही है. पार्टी हर बार चुनाव में नए चेहरे के साथ उतरी है, लेकिन अभी तक कोई भी उम्मीदवार यहां से कमल नहीं खिला सका है. यहां तक कि बीजेपी ने इस सीट पर अपने वरिष्ठ नेताओं को भी उतारा है, लेकिन उन्हें भी जीत नहीं मिली है.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख मतदाता हैं, जिनमें से अधिकांश अनुसूचित जाति के हैं. यह सीट दिल्ली की बड़ी सीटों में से एक है. इस बार बीजेपी के कर्म सिंह कर्मा का मुकाबला आप के मुकेश कुमार अहलावत और कांग्रेस के जयकिशन से होगा. अहम सवाल यह है कि इस बार के चुनाव में कौन सी पार्टी यहां से जीत दर्ज करती है? क्या इस बार सुल्तापुर माजरा से कमल खिलेगा या आप यहां पर हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी.
Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर राहत, हाई कोर्ट में आज क्या हुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























