दिल्ली में चुनाव से पहले BJP को झटका, ये दो नेता अपनी टीम के साथ AAP में हुए शामिल
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर AAP में उनका स्वागत किया.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जंगपुरा विधानसभा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद चौधरी विजय पाल अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चौधरी विजय पाल दो बार सिटी जोन के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके साथ जंगपुरा से बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी भी अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए.
पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर AAP में उनका स्वागत किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ''आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है कि हमारी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल की जनता के प्रति संवेदना और कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी की एक बड़ी टीम आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है.''
बीजेपी के दो नेता अपनी टीम के साथ AAP में शामिल
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ''इसका नेतृत्व जंगपुरा विधानसभा की राजनीति के बड़े चेहरे चौधरी विजयपाल कर रहे हैं. चौधरी विजय पाल BJP के पूर्व पार्षद हैं और दो बार सिटी जोन के चेयरमैन रह चुके हैं. वह सराय काले खां गांव के निवासी हैं, लेकिन बीजेपी की पूरी राजनीति में एक स्थापित नाम हैं. वहीं बीजेपी के युवा चेहरे और जंगपुरा विधानसभा से मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी अपने पूरे मंडल की बीजेपी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं आम आदमी पार्टी में सबका स्वागत करता हूं.''
जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी का सफाया हो गया- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ''आज पूरी जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी का एक तरह से सफाया हो गया है. चौधरी विजय पाल के आम आदमी पार्टी में आने के बाद अब वहां बीजेपी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और मोहित चौधरी की पूरी टीम मिलकर मनीष सिसोदिया को भारी बहुमत से जिताने के लिए काम करेंगे. जंगपुरा विधानसभा में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा. इनके आने से पार्टी को बहुत मजबूती मिली है.''
चौधरी विजय पाल ने क्या कहा?
इस दौरान चौधरी विजय पाल ने कहा, ''मैं मनीष सिसोदिया की कार्यशैली का कायल हूं और उनसे प्रभावित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मैं पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी लेता हूं. हमने 1982 में सराय काले खां गांव के अंदर बीजेपी के लिए काम करने की शुरुआत की थी. लेकिन 8 फरवरी को जब सराय काले खां से वोटों की गिनती होगी तो सबको हैरानी होगी कि बीजेपी वहां से उड़ी तो उड़ी कैसे?'' वहीं, मोहित चौधरी ने कहा कि दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरे देश और दुनिया में सबसे अच्छा है.
दिल्ली में AAP का परिवार हुआ मजबूत!
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को मालवीय नगर विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसमें प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गौड़, दिल्ली कांग्रेस के महासचिव रहे आयुब और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि समेत अन्य लोग शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने पटका और टोपी पहनाकर सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने EC को लिखी चिट्ठी, रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों के खिलाफ की FIR की मांग
Source: IOCL






















