बल्लीमारान AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन ने निकाली पदयात्रा, बोले- 'विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल को...'
Delhi Assembly Election 2025: आप उम्मीदवार इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे ईमानदार नेता बताया और कहा कि दिल्ली के विकास की गारंटी सिर्फ आप सरकार ही दे सकती है.

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मंत्री इमरान हुसैन ने शुक्रवार (24 जनवरी) को बल्लीमारान के राम नगर वार्ड और फराश खाना में पदयात्रा निकाली. साथ ही नीम वाला चौक, गली रविदास, प्रधान चौक, हवेली हैदर कुली में डोर-टू-डोर कैंपेन कर स्थानीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इमरान हुसैन के साथ जुड़े. इमरान हुसैन ने पदयात्रा में शामिल सभी लोगों को उन्हें प्यार और सम्मान के देने लिए शुक्रिया अदा किया.
इसके अलावा, विधायक इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान चमेलियान रोड में जनसभा को संबोधित किया और विधानसभा के कुरेश नगर, नबी करीम, प्रेम नगर और कटरा हिद्दू में जनता से मुलाकात की. चमेलियान रोड में जनसभा में इमरान हुसैन ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन साफ-साफ बता रहा है कि जनता केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत बहुत खुश है. दिल्ली में एक बार फिर भारी बहुमत से चौथी बार केजरीवाल सरकार बन रही है.
अरविंद केजरीवाल देश के सबसे ईमानदार नेता- केजरीवाल
इमरान हुसैन ने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान जनता की बातों को सुना और कहा कि जनता की उम्मीदों को हकीकत में बदलना ही आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है. इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने अरविंद केजरीवाल को देश का सबसे ईमानदार नेता बताया और कहा कि दिल्ली के विकास की गारंटी सिर्फ अरविंद केजरीवाल दे सकते हैं. पिछले 10 साल के दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के लिए सड़कें, गलियां, ड्रेनेज, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको बहुत सहूलियत दी.
इस दौरान माहिलाओं ने केजरीवाल सरकार के एजुकेशन मॉडल को लेकर कहा कि दिल्ली में शिक्षा के सुधार का कार्य काबिले तारीफ है. आज बल्लीमारान विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में खासकर लड़कियों की शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इमरान हुसैन ने विधान सभा की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल को हराने के सपने देख रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिल में बसते हैं.
Source: IOCL






















