Delhi Election 2025: बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल बोले, 'दिल्ली में...'
Delhi Assembly Election 2025: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर चौथी बार हमारी सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे. दिल्ली मेट्रो के किराए में भी रियायत देंगे.

Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन पर पर कहा कि जब उनका ये नारा झारखंड में नहीं चला तो यहां भी नहीं चलेगा.
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के करावल नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार के दौरान 'बंटेंगे तो कटेंगे' के पोस्ट दिखाई दिए थे. इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरन भी बीजेपी नेताओं ने 'बंटेंगे तो कटेंगे'स्लोगन का जमकर अपनी पक्ष में इस्तेमाल किया था.
दिल्ली में दोबारा हमारी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफ़र मुफ़्त करेंगे। @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/oFifqQJk5i
— AAP (@AamAadmiParty) January 17, 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप की चौथी बार सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे. दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर 50 फीसदी की छूट का लाभ भी देंगे.
पूर्वांचल समाज को तिरस्कार की नजरों से देखती है बीजेपी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए AAP के मन में बहुत इज्जत है. पूर्वांचल के लोग पढ़ने और नौकरी के लिए दिल्ली आते हैं. मुझे दुःख है कि बीजेपी उन्हें तिरस्कार की निगाह से देखती है.
बीजेपी से मेरा सवाल है कि दिल्ली में आधी सरकार उनकी है. पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए उन्होंने क्या काम किए? पूर्वांचल समाज के लोग उन्हें वोट क्यों दें? मैं दस काम गिना दूंगा जो हमने किए हैं. मैंने वो क्लिप देखा जिसमें हमारे ऋतुराज झा को बीजेपी के प्रवक्ता ने गाली दी. उनके भीतर पूर्वांचल समाज को लेकर तिरस्कार की भावना है.
AAP ने पूर्वांचल के 12 लोगों को दिए टिकट
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. केवल पांच पूर्वांचली लोगों को टिकट दिया है. वे पूर्वांचल के लोगों को गाली देते हैं. इसका जवाब पूर्वांचल समाज के लोग वोट से देंगे. AAP ने 12 पूर्वांचल वालों को टिकट दिया है. अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के गोपाल राय को मंत्री और प्रदेश संयोजक बनाया. मुझे दो बार राज्यसभा भेजा.
वोटर्स के लिए MCD की अनूठी पहल, 5 फरवरी को पहले करें वोटिंग, फिर उठाएं 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' लाभ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























