अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'अमित शाह, राहुल गांधी और नायब सैनी को यमुना के पानी का बोतल भेज रहे हैं, वे...'
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना में जब अमोनिया का स्तर बढ़ रहा था तो आतिशी ने नायब सैनी को कई बार फोन किया और इसे कम करने के लिए कहा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सियासी लड़ाई यमुना के पानी पर केंद्रित हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर घमासान जारी है. इसी क्रम में गुरुवार (30 जनवरी) को आप नेताओं यमुना के पानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी नेता अमित शाह, नायब सिंह सैनी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यमुना का पानी पीने के लिए भेजने की बात कही.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में हरियाणा से यमुना के जरिए और यूपी से गंगा के जरिए पानी आता है. यमुना के जरिए हरियाणा से आने वाला पानी पिछले कुछ दिनों से जहरीला है. इसका स्तर 7 पीपीएम तक पहुंच गया है. इससे मौत तक हो सकती है. हम यह मुद्दा उठाने के लिए बेबस थे."
VIDEO | Delhi Polls 2025: AAP national convenor Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) challenges BJP and Congress leaders to drink water with high ammonia level.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2025
Showing water bottles at a press conference, Kejriwal says, "This is 7 PPM ammonia water, with chlorine mixed in. BJP and… pic.twitter.com/HlQTmyOxMJ
'नायब सिंह सैनी को कई बार किया फोन'
आप संयोजक ने आगे कहा, "जब यह स्तर बढ़ रहा था तो आतिशी ने नायब सैनी को कई बार फोन किया और कहा कि अमोनिया के लेवल बढ़ रहा है, इसे कम कराइए. इसे हम ट्रीट नहीं कर पा रहे हैं. नायब सैनी ने तीन बार कहा कि कुछ करता हूं लेकिन कुछ नहीं हुआ और फिर सैनी ने आतिशी के फोन अटेंड करने बंद कर दिए. जब स्तर 7 तक पहुंच गया तब आतिशी को सबके सामने आकर यह बोलना पड़ा."
'धमकी से डरने वाला नहीं'
उन्होंने कहा, "ट्रीटमेंट प्लांट में पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है. अमोनिया और क्लोरीन का कंबिनेशन डेडली होता है. अगर ऐसा पानी हम पिला देते तो पता नहीं क्या हो जाता. हमारा यह मुद्दा उठाने के बाद अमोनिया की मात्र मात्रा कम होनी शुरू हुई और अब यह तीन हो गई है. कुछ करने के बजाय धमकी दे रहे हैं कि जेल में डाल देंगे. डाल दो, मैं जेल से ही ओके आ रहा हूं. मैं धमकी से नहीं डरने वाला, नोटिस कितना भी दिला दें, मैं जब तक जिंदा हूं दिल्ली वालों को जहरीला पानी नहीं पीने दूंगा."
'विपक्षी नेताओं को भेज रहे पानी, पीकर दिखाएं'
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, "कल नायब सैनी ने नौटंकी की. पानी पीया और फिर फेंक दिया. जो एक घूंट पानी नहीं पी सकते वे चाहते हैं कि हम दिल्ली वालों को पिलाएं. हम अमित शाह, वीरेंद्र सचदेवा, राहुल गांधी और नायब सैनी को बोतल भेज रहे हैं. क्लोरीन और अमोनिया मिला यह पानी है. वे पीकर दिखा दें. फिर हम मान लेंगे कि हमने जो बोला था वो गलत बोला था."
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























