Delhi Airport Accident: मदद के लिए चिल्लाने लगे लोग, चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट की एक टर्मिनल की छत ढहने से कुछ लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की घटना में मौत हो गई. घटना पर अब चश्मदीदों का बयान आ रहा है.

Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) की आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-वन की छत का एक हिस्सा शुक्रवार सुबह ढह गया जिस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. इस घटना के चश्मदीद बताते हैं कि जब छत का हिस्सा ढहा तो कुछ टूटने की आवाज नहीं आई.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर मौजूद एक कैब ड्राइवर ने बताया कि पार्क की गई कार पर रॉड के गिरने के बाद लोगों को घटना का पता चला और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे.
अर्थरिमूवर से हटाई गई बीम
इस हादसे के बाद पार्क की गई कार क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं ड्रॉप टर्मिनल को भी नुकसान पहुंचा है. घटना स्थल पर उस वक्त लोग कम थे और ट्रैफिक भी नहीं थी. सीआरपीएफ के कई कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और दमकल सेवा को घटना की जानकारी दी. छत के साथ गिरी बीम बहुत भारी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने दमकल विभाग को तुरंत अर्थमूवर भेजने के लिए कहा ताकि उसे हटाया जा सके. इसके बाद सुबह 5.30 बजे दमकल विभाग की टीम मशीन लेकर पहुंची और दमकल की पांच गाड़ियां भी भेजी गईं.
सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं घायल
डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि जिस इलाके में छत गिरी थी, उसे घेर दिया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी घटनास्थल पर मौजूद ना हो. पुलिस और सरकार की कई टीमों जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचेंगी. हमने इलाके को उस वजह से घेर दिया है. फिलहाल, सभी लिफ्ट सर्विस को बंद कर दिया गया है और उनसे सीढि़यों का इस्तेमाल करने कहा गया है. पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
उधर, घटना के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर घटना का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने विमानन कंपनियों को सलाह दी है कि वे टर्मिनल वन के प्रभावित यात्रियों की सहायता करें.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने जलभराव को लेकर जारी किया WhatsApp नंबर, बनेगी QRT टीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















