Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स बनाएगा नया ऐप, अब एक क्लिक पर होगा मरीजों का इलाज और मिलेगी जांच रिपोर्ट
दिल्ली AIIMS बहुत जल्द एक एप बनाने जा रही है. इस एप के मदद से मरीज ऑनलाइन अप्वाइटमेंट ले सकेंगे. वहीं इस एप के जरिए वह सभी जांच रिपोर्ट भी देख सकेंगे.

New App from Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स में अब मरीजों और उनके परिजनों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है. दरअसल, अब उन्हें जांच रिपोर्ट के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा. एम्स प्रशासन इसके लिए और संस्थान को डिजिटल और ऑनलाइन सुविधा बेहतर बनाने के लिए सलाहकार कंपनी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे संस्थान के लिए एकीकृत चिकित्सा विश्वविद्यालय सूचना प्रणाली विकसित की जा सके. इसलिए एम्स नया मोबाइल ऐप बनाएगा. इस ऐप के मदद से एम्स में इलाज कराना आसान हो जाएगा और मरीज आसानी से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे.
एक क्लिक पर मिलेगी सभी सुविधा
एम्स द्वारा बनाए जा रहे नए ऐप से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इससे एक क्लिक में मरीज एम्स की कई सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. वहीं मरीज को रिपोर्ट भी बड़ी आसानी से उसके मोबाइल पर भी मिल जाएगा. इससे मरीज के मोबाइल पर उनका मेडिकल रिकॉर्ड हमेशा सुरक्षित रहेगा. फिलहाल यह सुविधा एम्स के वेबपोर्टल पर उपलब्ध है लेकिन वर्तमान में एम्प का कोई भी मोबाइल ऐप नहीं है. वैसे पहले एम्स का ऐप था जिसके मदद से मरी ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेते थे. हालांकि यह मोबाइल ऐप कुछ तकनीकि कारणों से कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था.
हर दिन हजरों की संख्या में ओपीडी में आते हैं मरीज
आपको बता दें कि दिल्ली एम्स के ओपीडी में हर दिन करीब 13 हजार से भी ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. इसमें करीब 50 फीसदी मरीजों को ऑनलाइन अप्वाइटमेंट के जरिए देखने का प्रावधान है. वहीं वर्तमान में एम्स की बेड क्षमता 3194 है और कुल 60 विभाग हैं. मरीजों की भीड़ को देखते हुए ही एम्स प्रशासन ने नया ऐप बनाने का निर्णय लिया है. इस नए ऐप से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi Crime News: प्रेमिका को चाकू घोंपने के बाद तेजाप पी गया शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला
Source: IOCL





















