मोहन भागवत के 75 साल वाले बयान पर AAP का तंज, 'अब तो RSS भी चाह रहा है कि PM मोदी...'
AAP On PM Modi: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तो आरएसएस भी इशारा कर रहा है कि नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद पीएम का पद छोड़ दें. उन्होंने कहा कि यही बात नीतीश कुमार पर भी लागू होती है.

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नेताओं को 75 साल की उम्र होने पर पद छोड़ने की सलाह देने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने तंज कसा है. आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही बनाए नियम की याद दिलाई. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तो आरएसएस भी इशारा कर रहा है कि नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद पीएम का पद छोड़ दें.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह बात सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं, बल्कि नीतीश कुमार और सभी पार्टियों के सांसदों, विधायकों, मुख्यमंत्रियों के लिए भी लागू है, लेकिन प्रधानमंत्री का पद देश का शीर्ष पद है. इसकी परिपाटी का अनुसरण चाहे न चाहे पूरे देश के राजनीतिक नेतृत्व में होता है. इसलिए आरएसएस अपनी तरफ से इशारा कर सकता है, लेकिन डिक्टेट नहीं दे सकता."
क्या सितंबर में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे नरेंद्र मोदी⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) July 11, 2025
लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल जी ने भी सवाल उठाया था की BJP और RSS ने मिलकर 75 साल की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास लेने का नियम बनाया था जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सितंबर 2025 में जब 75 साल… pic.twitter.com/kP4sGZf5x3
'उम्मीद है बीजेपी देगी इस पर ध्यान'
उन्होंने कहा कि इस इशारे को मानना या न मानना बीजेपी के हाथ में है. हमें उम्मीद है कि बीजेपी इस पर ध्यान देगी. प्रधानमंत्री ने खुद नियम बनाया था, उसका पालन कर वे किसी योग्य व्यक्ति को पार्टी और देश का नेतृत्व सौंपेंगे.
टॉप हेडलाइंस

