Delhi AAP Rally Live: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में रैली, अखिलेश यादव बोले, 'हमें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा'
AAP Rally Live Updates: आप सांसद संजय सिंह के ने कहा कि कांग्रेस, टीएमसी और सपा समेत दस दलों के नेता रैली में शामिल होंगे. आप नेता सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की साजिश का खुलासा करेंगे.

Background
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर जंतर-मंतर पर 'इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल दलों के नेता और उनके कार्यकर्ता मंगलवार (30 जुलाई) को रैली करेंगे. इस रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य दल शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार (29 जुलाई) को कहा था कि तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उनके हेल्थ का चेकअप भी सही तरीके से नहीं हो रहा है. यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.
आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल की 'हत्या की साजिश' रचने का आरोप लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तीन जून से सात जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 34 बार कम हुआ. आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार की रैली को लेकर पूछे सवालों के जवाब में कहा,"कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन व अन्य दलों के नेता इस रैली में शामिल होंगे."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर 21 दिनों के लिए छोड़ने का आदेश दिया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली के सीएम ने दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. उसके बाद सीबीआई ने इसी मामले में सीएम केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने 29 जुलाई 2024 को शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में चार्जशीट दायर की है.
INDIA Alliance Rally Live: अखिलेश यादव का बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने कहा, "न आप पार्टी का कार्यकर्ता डर रहा है न समाजवादी लोग डर रहे हैं. हम लोग लड़ने का ही रास्ता है तो हम लड़ने का रास्ता चुनेंगे. जब कभी भी हम लोग सत्ता में आएंगे ऐसी संस्थाओं को खत्म कर देंगे. हमारे संविधान में झुठा फंसाना नहीं लिखा है, लेकिन बीजेपी का कौन संविधान है जिसमें झूठा फंसा देते हैं. सुनीता जी लड़ रही हैं. वो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. हम उनके साथ हैं. हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा. हमें उम्मीद है कि न्यायालय उन सभी नेताओं को न्याय देगा जिनको झूठे केस में फंसाया गया है."
INDIA Alliance Rally Live: अखिलेश यादव भी हुए शामिल
इंडिया गठबंधन की रैली में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
तानाशाह की अरविंद केजरीवाल जी की तबीयत के खिलाफ साजिशों के विरोध में एकजुट है INDIA🇮🇳
— AAP (@AamAadmiParty) July 30, 2024
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी द्वारा रची जा रही साजिश के खिलाफ जंतर-मंतर पर INDIA गठबंधन के प्रदर्शन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख @yadavakhilesh जी 🙏… pic.twitter.com/UakFHCx99p
Source: IOCL























