दिल्ली में बंद रहेंगे सौ से ज्यादा बाजार, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतारे व्यापारी
Kashmir Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला. 25 अप्रैल को 100 से ज्यादा बाजार बंद रहेंगे.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को दिल्ली में व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के नेतृत्व में दिल्ली के 100 से ज्यादा व्यापारी संगठनों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला.
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार के विरोध प्रदर्शन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक,सदर बाजार,चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, भागीरथ प्लेस, राजौरी गार्डन, सरोजनी नगर,कमला नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन कृष्णा नगर, रोहिणी, कनोट प्लेस, कीर्ति नगर आदि बाजारों के व्यापारी शामिल हुए.
सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने बताया कि दिल्ली के व्यापारियों में पहलगाम घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है और सभी व्यापारी संगठन एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया.
25 अप्रैल को 100 से ज्यादा बाजार रहेंगे बंद
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार 25 अप्रैल को बंद रहेंगे. सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल एंड आयल एसोसिएशन खारी बावली, केमिकल एसोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन एसोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लोथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल एसोसिएशन, किराना कमेटी खारी बावली, मोरी गेट, डिप्टी गंज बर्तन बाजार आदि व्यापारी संगठनों ने 25 अप्रैल को दिल्ली बंद का समर्थन किया है.
इसे भी पढ़ें: सत्तापक्ष से जुड़े दलों ने सरकार से की ये मांग, सर्वदलीय बैठक के बाद संजय सिंह बोले, 'देश के अलग-अलग हिस्सों में...'
Source: IOCL





















