Champions Trophy में इंडिया की जीत पर दिल्ली में खुशी की लहर, CM रेखा गुप्ता बोलीं- हम हैं चैंपियन!
India Wins Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. CM रेखा गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने मेहनत, जुनून और जज्बे से देश का गौरव बढ़ाया है.

Rekha Gupta on Champions Trophy: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, "एक बार फिर साबित कर दिया – हम हैं चैंपियन! भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई! आपकी मेहनत, जुनून और जज़्बे ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. गर्व से कहो, हम हैं भारतीय!"
रोहित शर्मा की कप्तानी में चैपियंस ट्रॉफी भारत आ गई है. ऐसे में राजधानी दिल्ली की जनता फूली नहीं समा रही है. घरों में बैठे मैच देख रहे लोग अब सड़कों पर आ गए हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर खुशी मना रहे हैं. आतिशबाजी के साथ नाचते-कूदते लोग अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहे.
दिल्ली के एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हमने भारत का शानदार प्रदर्शन देखा, हम एक बार फिर ICC चैंपियन ट्रॉफी जीते हैं और इसका श्रेय रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जाता है. मैं आज भारत के 140 करोड़ लोगों को दिल से खुश देख रहा हूं और आज हम गर्व से कहते हैं कि हमारा भारत महान है."
#WATCH | People in Delhi celebrate India's victory#iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/MZlVH788LE
— ANI (@ANI) March 9, 2025
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर पोस्ट किया, "@विजयी भारत, अजेय भारत, विश्व चैंपियन भारत! टीम इंडिया ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और संघर्ष से एक बार फिर इतिहास रच दिया है! चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत ने विश्व क्रिकेट में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, अन्य बल्लेबाजों का शानदार योगदान और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने इस शानदार जीत को संभव बनाया. इस गौरवशाली विजय ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. टीम भारत के सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई!"
#WATCH | Delhi: Fans celebrate as team India lifted the #iccchampionstrophy2025 beating New Zealand.
— ANI (@ANI) March 9, 2025
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/TfSWyN8voc
मनीष सिसोदिया बोले- जय हो भारत
इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, "क्या मैच था! टीम इंडिया ने फिर से इतिहास रच दिया! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम! रोहित शर्मा की कप्तानी में फिर से चमका भारत! ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सपना है जो आज सच हुआ! जय हो भारत."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पारा चढ़ा, 10 मार्च को धुंध छाए रहने की संभावना, मौसम विभाग का अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















