Ramban Cloudburst: जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से 3 की मौत, अरविंद केजरीवाल बोले- 'अपनों को खोने वाले...'
Ramban Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग लापता हैं. रियासी में भूस्खलन से 7 शव बरामद हुए, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है

उत्तर भारत में बादल फटने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद बादल फटने से भीषण त्रासदी हुई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की वजह से इलाके में हालात गंभीर बने हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
उन्होंने एक्स पर लिखा कि “रामबन में बादल फटने की घटना बेहद दुखद है. अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वस्थ किया जाए.”
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने की ये घटना बेहद दुखद है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 30, 2025
इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। https://t.co/HVupdvCYh7
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रामबन में प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मिलकर बचाव कार्य में जुटे हैं. आईएएनएस के अनुसार, बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियों और नालों में अचानक पानी बढ़ गया, जिससे कई लोग बह गए. अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं और लापता लोगों की तलाश तेजी से की जा रही है.
Ramban, J&K: Rescue operations are underway in the Rajgarh area following heavy rains and flash floods, triggered by cloudburst, which have claimed the lives of three people, while two others are still missing pic.twitter.com/MraDMvhbTH
— IANS (@ians_india) August 30, 2025
रियासी जिले में भूस्खलन से तबाही
रामबन के अलावा रियासी जिले के महौर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएँ सामने आई हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे से सात शव बरामद किए जा चुके हैं और कई लोगों के दबे होने की आशंका है. प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















