एक्सप्लोरर

Champa Vishwas Rape Case: एक IAS की पत्नी से 2 साल तक होता रहा रेप, जानें जब तूफान मचा तो क्या हुआ?

Champa Vishwas Scandal: एक ऐसा मामला जिसमें एक आईएएस की पत्नी के साथ 2 साल तक रेप होता रहा और वो चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सका.

Champa Vishwas Rape Case: देश में नेता और सरकार को छोड़ दें तो दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति आईएएस अधिकारी होते हैं. नेता और सरकार तो बदलते रहते हैं लेकिन अधिकारी नहीं बदलते. सरकार बदलने से होता केवल इतना है कि नौकरशाहों का विभाग और कार्य क्षेत्र बदल जाता है. उनके रुतबे में कोई कमी नहीं आती. ऐसा इसलिए कि सरकार नीतियां बनाती है. उसे लागू करने का काम नौकरशाह करते हैं. इतना ताकतवर होने के बावजूद एक आईएएस की मजबूरी की कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे. पूरे तंत्र से आपका विश्वास उठता नजर आएगा कि, कैसे एक रसूखदार नेता के सामने दिल्ली तक की सत्ता कुछ नहीं कर पाती. यानी एक आईएएस की पत्नी के साथ दो साल तक रेप होता रहा है वो कुछ नहीं कर सका.
 
बात है चंपा विश्वास कांड की और लालू राज के दौर की. बिहार में 1990 के बाद से 2005 तक का वो दौर था. सरकार के चहेते नेताओं के सामने सभी बेबस होते थे. चंपा विश्वास कांड उसी व्यवस्था का क्रूर और घिनौना सबूत है. यह कहानी एक ताकतवर नेता के परिवार और बिहार के एक आईएएस अफसर की पत्नी से जुड़ी है. आईएएस अपने आप में एक ताकतवर व्यक्ति होता है, लेकिन यहां पर जिस आईएएस अफसर की बात हो रही है, वो सबकुछ जानते हुए भी कुछ नहीं कर सका. एक नेता इतना दबंग और चरित्रहीन था कि उसके आगे पटना से दिल्ली तक की सत्ता उस समय बौनी साबित हुई थी. 

राज्यपाल की पहल का नहीं पड़ा कोई असर

आईएएस डीडी विश्वास की पत्नी, मां, भतीजी और घर की दो-दो मेड के साथ एक नेता का बेटा लगातार रेप करता रहा. आईएएस अफसर को भी इस बात का पता लंबे अरसे बाद चला. मामला खुलने पर पुलिस में शिकायत हुई, पर पुलिस ने फाइल दबा दी. बिहार के तत्कालीन राज्यपाल को पत्र लिखने मुलाकात कर न्याय दिलाने की अपील का भी व्यवस्था पर कोई असर नहीं होता नजर आया. तत्कालीन राज्यपाल सुंदर सिंह भंडारी ने बिहार गृह मंत्रालय को शिकायत भेज कर कार्रवाई के लिए कहा. वह आईएएस पत्नी का मामला बताकर इसकी गंभीरता से जांच का हवाला देते हैं. उन्होंने कहा था कि यह संगीन इल्जाम हैं, लेकिन बिहार के तत्कालीन डीजीपी नियाज अहमद अपनी तरफ से जांच करते हैं. जांच के बाद रिपोर्ट देते हैं कि हेमलता यादव के बेटे ने कुछ नहीं किया है. बताया तो यह भी जाता है कि राज्यपाल ने केंद्र को भी इसकी सूचना दी थी.

हेमलता यादव के सामने पूरी व्यवस्था साबित हुई थी बौनी

दरअसल, 18 जुलाई 1990 को 1982 बैच के आईएएस अधिकारी डीडी विश्वास की शादी चंपा विश्वास से होती है. 2 नवंबर 1995 को वह पटना के बेली रोड पर शिफ्ट होते हैं. डीडी विश्वास को समाज कल्याण विकास विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी मिलती है. बिहार समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष आरजेडी विधायक और ताकतवर नेता हेमलता यादव को बनाया जाता है. आवास भी हेमलता यादव और डीडी विश्वास को बिल्कुल पास में ही अलाट होता है. साल 1995 में रसूखदार नेता हेमलता यादव के 27 साल के बेटा, जो उस सयम डीयू हिंदू कॉलेज का छात्र था, की गलत नजर चंपा विश्वास पड़ी.

नेता का बेटा उसके बाद चंपा को हवस का शिकार बनाने की मुहिम में जुट गया. आईएएस की पत्नी से रेप की शुरुआत की कहानी 7 सितंबर 1995 शुरू होती है जब एक दिन अचानक हेमलता यादव घर में मौजूद थी. उनका फोन आईएएस की पत्नी चंपा के पास आता है. वो फोन पर कहती हैं, नौकर की हालत खराब है. कुछ सहयोग करने के लिए घर पर आ जाओ. चंपा जैसे ही हेमलता के घर पर पहुंचती हैं वो उन्हें एक कमरे में ले जाती हैं और झट से बाहर से दरवाजा बंद कर देती हैं. कमरे के अंदर हेमलता का बेटा मृत्युंजय चंपा से जबरन रेप करता है. ये सब उस समय होता है जब, कुछ आरजेडी नेता उसी दौरान हेमलता के घर पर मौजूद थे. सभी के सभी इस घटना पर अट्ठाहास करते रहते हैं. 

नेता ने दी थी परिवार के खात्मे की धमकी

रेप के बाद हेमलता यादव चंपा को धमकी देती हैं. इस घटना की जानकारी किसी को मत देना. यही रेप की घटना बाद में जुर्म में बदल जाता है. इसके बाद मृत्युंजय यादव बार-बार ऐसा करता है. वो जब चाहे चंपा के घर पर पहुंंच रेप कर देता है. मृत्युंजय न केवल चंपा का रेप करता है, बल्कि उनकी भतीजी को भी अपने हवस का शिकार बनाता है. अगल-अलग समय में आईएएस की दो-दो नौकरानी से भी रेप करता है. नौकरशाह के आवास पर उनकी मां पर हाथ डालता है. आईएएस के पूरे परिवार के खात्मे के डर से सब चुप रहते हैं, लेकिन मृत्युंजय उतना ही बेखौफ हो जाता है. अंत में आईएएस डीडी विश्वास वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस बात की चर्चा करते हैं. पुलिस अधिकारी एक आईएएस की सहायता करने के बदले उन्हें चुप रहने और सबकुछ सहते रहने की सलाह देते हैं. 1995 से 1997 तक लगातार चंपा विश्वास मृत्युंजय के हवस का शिकार होती रहती हैं. हेमलता का क्रूर आतंक इस कदर था कि अवैध संतान न हो जाए इससे बचने के लिए वो नसबंदी करवा लेती है.

बीजेपी नेता ने मामले का खुलासा कर सबको चौंकाया

यह मामला पब्लिक डोमेन में तब आया जब 1997 में चंपा विश्वास इस मामले की लिखित में पुलिस को शिकायत देती हैं, लेकिन पटना पुलिस उनकी शिकायत पर कुछ नहीं करती. इस मामले में सबसे ज्यादा तूल तब पकड़ा, जब बिहार में विपक्ष और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंपा विश्वास कांड का खुलासा कर सबको चौंका दिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार में जंगलराज है. एक आईएएस अफसर का परिवार महफूज नहीं है. कानून व्यवस्था चौपट है. उन्होंने आरोप लगाया था कि यह कौन सा समाज है, जिसमें आईएएस अफसर की पत्नी की आबरू भी सुरक्षित न हो. रेप का सिलसिला जारी रहता है.

एक दिन ऐसा आता जब चंपा विश्वास और उनके आईएएस पति बिहार के तत्कालीन राज्यपाल के पहुंचते हैं. उनने मदद की गुहार लगता है. राज्यपाल की पहल पर 1997 में मृत्युंजय गिरफ्तार होता है. हेमलता यादव फरार हो जाती हैं. मामला मीडिया में भी सुर्खियों में बना. दो माह तक हेमलता फरार रहीं. दो महीने बाद हेमलता ने सरेंडर किया. पांच साल बाद मृत्युंजय और हेमलता 3 साल जेल में रहीं. उसके बाद दोनों जमानत पर जेल से बाहर आ जाती हैं. इस बीच पटना लोकल कोर्ट का फैसला. मृत्युंजय को 10 साल और हेमलता को तीन साल की सजा मिलती है. चूंकि, हेमलता पहले ही तीन साल जेल में रह चुकी होती हैं, इसलिए हेमलता को दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. 

मां-बेटे को मिली थी हाईकोर्ट से राहत 

मृत्युंजय पटना हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील करता है.पटना हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले को पलट दिया. हाईकोर्ट के जज ने दलील दी कि दो साल तक रेप होता रहा और पीड़िता आईएएस की पत्नी चुप रहीं. उन्होंने क्यों जमाने के सामने की बातें नहीं रखी. गर्भपात क्यों कराया, नसबंदी क्यों कराई. मृत्यंजय के वकील ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. चंपा शादी के लिए अड़ गई थी. ऐसा न करने पर परिवार को बदनाम करने की धमकी दी थी. ये भी कहा गया कि चंपा ने ऐसे आरोप इसलिए लगाए हैं कि ताकि वो अपने नौकरशाह पति को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचा सके. सरकार की ओर से भर्ती घोटाले में डीडी विश्वास का नाम उछाला गया. किसी ने चंपा और डीडी विश्वास का साथ नहीं दिया. नतीजा यह निकला कि नेता के परिवार को हाईकोर्ट ने सभी आरोपों से बरी कर दिया. 

चंपा के हिस्से में आई गुमनाम जिंदगी

इसके बाद चंपा और डीडी विश्वास दिल्ली आ गए. बिहार से अलग होकर जब झारखंड नया राज्य बना तो डीडी विश्वास वहीं शिफ्ट हो गए. बाद में उनका निधन हो गया. चंपा विश्वास बिहार, दिल्ली और झारखंड में रहने के बजाए कोलकाता में गुमनाम जिंदगी जी रहीं हैं.

यह भी पढ़ें:  Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और कार भी बरामद

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Neet Scam Case:  '30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर', बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक
'30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर', बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
Father's Day 2024: फादर्स डे पर Sara की पिता Saif Ali Khan के साथ दिखी स्पेशल बॉन्डिंग, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘पार्टनर इन क्राइम’
फादर्स डे पर सारा की पिता सैफ अली खान के साथ दिखी स्पेशल बॉन्डिंग
'बाबर आजम को टी20 नहीं खेलना चाहिए, हमेशा टुक-टुक...', भारतीय दिग्गज ने लगाई लताड़
'बाबर आजम को टी20 नहीं खेलना चाहिए, हमेशा टुक-टुक...', भारतीय दिग्गज ने लगाई लताड़
Advertisement
metaverse

वीडियोज

T20 WC 2024 Super 8 के लिए तैयार है भारतीय टीम, लेकिन आसान नहीं होने वाला आगे का सफर | Sports LIVEAustralia की जीत के बदौलत England ने Super 8 में बनाई जगह, अब इन टीमों से होगा मुकाबला | Sports LIVESandeep Chaudhary: NEET परीक्षा में घोटाले के सबूत सामने आने के बाद भड़क गए संदीप चौधरी | NTA

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Neet Scam Case:  '30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर', बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक
'30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर', बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल
Father's Day 2024: फादर्स डे पर Sara की पिता Saif Ali Khan के साथ दिखी स्पेशल बॉन्डिंग, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘पार्टनर इन क्राइम’
फादर्स डे पर सारा की पिता सैफ अली खान के साथ दिखी स्पेशल बॉन्डिंग
'बाबर आजम को टी20 नहीं खेलना चाहिए, हमेशा टुक-टुक...', भारतीय दिग्गज ने लगाई लताड़
'बाबर आजम को टी20 नहीं खेलना चाहिए, हमेशा टुक-टुक...', भारतीय दिग्गज ने लगाई लताड़
Nijjar Killing: कनाडा में हरदीप निज्जर की बरसी से पहले अलर्ट मोड में भारतीय दूतावास, विरोध-प्रदर्शन को लेकर बढ़ाई सुरक्षा
कनाडा में हरदीप निज्जर की बरसी से पहले अलर्ट मोड में भारतीय दूतावास, विरोध-प्रदर्शन को लेकर बढ़ाई सुरक्षा
रेलयात्रा में होगी आसानी, इस साल ट्रैक पर दौड़ सकती हैं 50 अमृत भारत ट्रेनें
रेलयात्रा में होगी आसानी, इस साल ट्रैक पर दौड़ सकती हैं 50 अमृत भारत ट्रेनें   
Apple लेकर आया अपनी नई मैसेजिंग सर्विस, बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे फोटो और वीडियो
Apple लेकर आया अपनी नई मैसेजिंग सर्विस, बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे फोटो और वीडियो
खाने के बाद सौंफ खाने के फायदे या नुकसान? जान लें जवाब
खाने के बाद सौंफ खाने के फायदे या नुकसान? जान लें जवाब
Embed widget