'हर गारंटी को करेंगे पूरा', नरेला से चुनाव जीते BJP नेता राजकरण खत्री का बड़ा बयान
Delhi Election Result 2025: नरेला से नव निर्वाचित विधायक राजकरण खत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय से बताया है कि जो चुनाव के दौरान गारंटी दी गई, वे सभी पूरी होगी.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली के नरेला विधानसभा से बीजेपी के राजकरण खत्री ने दो बार से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शरद चौहान को हराने में सफलता हासिल की. एबीपी न्यूज से बात करते हुए राजकरण खत्री ने कहा कि हमारी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्य और जनता के विश्वास को जाता है. पीएम मोदी की गारंटी पर हमें जनता ने आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने नरेला से मिली जीत पर कहा कि मैं क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर मैं खतरा उतारूंगा. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा.
बीजेपी सभी वादों को पूरा करेगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय से सारे देश को भी यह बताया है कि जो चुनाव के दौरान गारंटी दी गई, वे सभी गारंटी पूरी होगी.
साफ पानी की आपूर्ति पहली प्राथमिकता
बीजेपी विधायक राजकरण खत्री ने कहा कि जल्द से जल्द अपनी सभी गारंटी को पूरा करेंगे. इलाके के लोग पीने के पानी और गंदे पानी की निकासी की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इन दोनों कामों को मैं सबसे पहले प्रायोरिटी पर लेकर पूरा करूंगा.
किसानों की समस्या का भी कराएंगे समाधान
बीजेपी नेता राजकरण खत्री का यह भी कहना है की नरेला में बड़ी संख्या में किसान रहते हैं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने कभी भी किसानों की सुध नहीं ली। इस बार बीजेपी सरकार यहां के किसानों की भी समस्याओं का निवारण करेगी.
बता दें कि बीजेपी नेता राजकरण खत्री विधानसभा का चुनाव जीतने से पहले नरेला से निगम पार्षद रह चुके हैं. इसके अलावा, वह दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के पूर्व चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उनके पास प्रशासनिक कामकाज का भी अनुभव है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव बाद हनुमान मंदिर पहुंचीं स्वाति मालीवाल, कहा- 'सिर्फ भगवान...'
Source: IOCL






















