पटपड़गंज में जलभराव के बीच ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंचे बीजेपी MLA रविंद्र नेगी, किया ये बड़ा दावा
Delhi News: पटपड़गंज में जलभराव की समस्या पर बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर जायजा लिया. उन्होंने दावा किया कि उनकी पहल से स्थिति सुधरी है.

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के बीच बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी मंगलवार सुबह खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर हालात का जायजा लेने पहुंचे. सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी, लेकिन नेगी ने दावा किया कि उनकी ओर से किए गए उपायों के कारण स्थिति पहले से बेहतर है.
विधायक रविंद्र नेगी बोले-पहले से सुधार है...
विधायक नेगी ने कहा, “पिछली सरकार ने 12 साल में जलभराव की समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पहले तो यहां बसें तक डूब जाती थीं, लेकिन इस बार पानी ज़रूर भरा है फिर भी गाड़ियां निकल पा रही हैं.” उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस इलाके में परमानेंट 4 ट्रैक्टर और 2 पंप हाउस तैनात कर दिए हैं, जिससे जलनिकासी का काम तेजी से हो सके.
रविंद्र नेगी ने आगे बताया कि PWD के नालों की सफाई करवाई गई है, जिससे पानी के भराव की समस्या को जड़ से खत्म करने की योजना बनाई गई है. हमने पूरी तैयारी की थी कि अगर बारिश हो तो हम तुरंत एक्शन लें और लोगों को राहत मिले.
सुबह जब वह ट्रैक्टर से जलभराव क्षेत्र में मौजूद थे, तब कुछ पत्रकारों द्वारा ट्रैक्टर को बोट कहा गया, कर तंज कसा. इस पर नेगी ने सफाई देते हुए कहा, “ये ट्रैक्टर बोट नहीं है, इसमें पंप लगा है जो पानी निकालने का काम कर रहा है. मैं सुबह 7 बजे से यहां मौजूद हूं और तब से कोई गाड़ी खराब नहीं हुई, कोई बस नहीं डूबी.”
आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्व पार्षद गीता रावत द्वारा बोट लेकर जलभराव क्षेत्र में आने पर रविंद्र नेगी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “इस इलाके में तुम्हारे डिप्टी CM 12 साल तक पद पर रहे, उस समय कोई सुधार नहीं हुआ. अब जब हम सिर्फ 4 महीने से काम कर रहे हैं और सुधार दिख रहा है, तो तुम सवाल उठा रहे हो? भ्रष्टाचार में डूबे लोग अब हमसे सवाल पूछ रहे हैं.”
नेगी ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा, “इस मानसून के बाद इस रास्ते पर कभी पानी नहीं भरेगा, ये मेरी गारंटी है. हम इलाके को जलभराव मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं.”
टॉप हेडलाइंस

