(Source: Poll of Polls)
दिल्ली में कल हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, चुना जाएगा CM- सूत्र
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए एक सप्ताह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद सीएम पद का चुनाव नहीं हो पाया है.अब इसको लेकर बड़ी जानकारी आ रही है.

Delhi News: दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी अब सीएम के चयन को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सोमवार (17 फरवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें सीएम का नाम तय किया जाएगा. सभी विधायकों सूचित कर दिया गया है. बैठक दिल्ली प्रदेश कार्यालय में होगी.
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव कराए गए थे और 8 फरवरी को नतीजे आए थे. दिल्ली में बीजेपी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 70 में से 48 विधानसभा सीटें जीत ली हैं. बीजेपी ने चुनाव के वक्त अपना कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था. वहीं, माना जा रहा था कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद बीजेपी अपने सीएम के चेहरे की घोषणा करेगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है तो लिहाजा इससे पहले शपथ ग्रहण होने की भी संभावना है.
किस नाम पर मुहर लगाएंगे विधायक दल के नेता?
बीते आठ दिनों में मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा गुप्ता से लेकर प्रवेश वर्मा तक के नाम की चर्चा रही. दिल्ली में बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है चाहे वह जाट हो या सिख या फिर पूर्वांचली वोट, हर किसी ने बीजेपी पर अपना भरोसा जताया. ऐसे में सीएम और कैबिनेट सदस्यों के नाम के चुनाव में इन सभी फैक्टर को ध्यान में रखा जाने की उम्मीद है. बीजेपी के नेता जब सोमवार को बैठक करेंगे तो उससे शपथ ग्रहण की तस्वीर भी साफ हो जाएगी.
जनता की बीजेपी से हैं कई उम्मीदें
दिल्ली की जनता ने आप को 10 साल के बाद सत्ता से बाहर कर बीजेपी के लिए रास्ता तैयार किया है तो उसकी कई उम्मीदें भी हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है जनता यह चाहती है कि सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा किया जाए जैसे यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की गारंटी. यमुना की सफाई का वादा खुद पीएम मोदी ने बीजेपी के विजयी भाषण में किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi News: यमुना की सफाई शुरू, 3 साल में नदी को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य, ये है पूरा प्लान
Source: IOCL
























