दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष आतिशी को मिलेंगी CM स्तर की सुविधाएं, जानें कितना मिलेगा वेतन और भत्ता
Atishi Salary: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार के बाद AAP को विपक्ष में बैठना पड़ा है. नेता विपक्ष बनीं आतिशी को पहले की तरह वेतन और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलती रहेंगी.

Atishi Will Get CM Level Facilities: दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी (AAP) की विदाई के बाद भले ही आतिशी मुख्यमंत्री पद से हट गई हों, लेकिन उनके वेतन, भत्तों और सुविधाओं में कोई कटौती नहीं होगी. इसकी वजह यह है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष को समान वेतन और भत्ते मिलते हैं.
आतिशी बनीं नेता प्रतिपक्ष, सुविधाएं रहेंगी बरकरार
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद चुनाव से पहले आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, यह पहले से तय था कि चुनाव के बाद वह यह पद छोड़ देंगी. अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती, तब अरविंद केजरीवाल की वापसी होती. लेकिन पार्टी और अरविंद केजरीवाल की हार के बाद अब आप को विपक्ष में बैठना पड़ा है. ऐसे में पार्टी विधायकों ने आतिशी को नेता विपक्ष के रूप में चुना. इस नई भूमिका के कारण उन्हें पहले की तरह वेतन और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलती रहेंगी.
नेता प्रतिपक्ष को मिलती हैं मुख्यमंत्री जैसी सुविधाएं
दिल्ली में मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष दोनों को समान वेतन और भत्ते दिए जाते हैं. इनमें शामिल हैं-
● 60,000 रुपये का मासिक वेतन
● 30,000 रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ता
● 25,000 रुपये सचिवीय सहायता भत्ता
● 10,000 रुपये प्रतिनिधिक भत्ता
इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
दिल्ली में क्या है वेतन व्यवस्था?
दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, डिप्टी स्पीकर और मंत्रियों को समान वेतन-भत्ते मिलते हैं. इस व्यवस्था के चलते आतिशी के पद परिवर्तन का उनके वेतन या भत्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दिल्ली विधानसभा का सत्र
पांच फरवरी 2025 को हुए चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र जारी है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और AAP के अन्य विधायकों को गुरुवार को विधानसभा परिसर में एंट्री से रोके जाने बाद आप विधायकों ने परिसर के बाहर धरना दिया. मंगलवार (25 फरवरी) को LG वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते आप विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















