एक्सप्लोरर

आतिशी का पलटवार, 'मंत्री आशीष सूद ने झूठा बोला कि केजरीवाल सरकार के दौरान...'

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती थी. केंद्र सरकार के आंकड़ों से भी यह स्पष्ट है.

Atishi Targets BJP: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने पावर कट को लेकर मंगलवार (2 मार्च) को बिजली मंत्री आशीष सूद द्वारा विधानसभा में दिये गये बयान पर पलटवार किया. उन्होंने केंद्र सरकार के आंकड़े रखते हुए कहा कि आशीष सूद ने झूठा बोला कि केजरीवाल सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली नहीं आती थी. आतिशी ने कहा कि जबकि सच्चाई ये है कि 3 फरवरी 2025 को राज्यसभा में पेश केंद्र सरकार के आंकड़ों से साफ है कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली को 24 घंटे बिजली मिलती थी. 

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की रिपोर्ट सीएसआरडी में भी बिना पावर कट बिजली देने के लिए दिल्ली की तीनों बिजली कंपनियां देश में टॉप-3 पर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 1 महीने में दर्जनों अन-शेड्यूल्ड पॉवरकट लगे हैं. यह सारे आंकड़े दिल्ली सरकार के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की वेबसाइट पर मौजूद हैं. बिजली मंत्री ने सदन से धमकी दी कि जो पॉवरकट की खबर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, उन पर केस कर देंगे, लेकिन दिल्ली के लोग इन धमकियों से डरने वाली नहीं है.

'दिल्ली में आती है 24 घंटे बिजली'
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पिछले एक महीने से दिल्ली की बिजली व्यवस्था में त्राहि-त्राहि मची हुई है. दिल्ली के हर इलाके में बार-बार पावर कट लग रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के पटल पर बिजली मंत्री आशीष सूद ने अपनी सरकार के इस असफलता को छिपाने के लिए तरह-तरह के झूठ बोले. आशीष सूद ने पहला झूठ बोला कि जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब दिल्ली में 24 घंटे बिजली नहीं आती थी. लेकिन 3 फरवरी 2025 को केंद्रीय विद्युत मंत्री द्वारा राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ें दिखाते हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. यह आंकड़े आम आदमी पार्टी के नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में रखे गए आधिकारिक आंकड़े हैं. 

देश में पहले नंबर थी दिल्ली सरकार
आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार का विद्युत मंत्रालय हर साल कंज्यूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम्स की रिपोर्ट जारी करता है, जो देश की सभी पावर वितरण कंपनियों की सप्लाई, पावर कट की स्थिति, मीटर लगवाने में आसानी, ऑपरेशनल रिलायबिलिटी, निर्बाध बिजली देने की स्थिति बताती है. केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय का 2023-24 का डेटा बताता है कि पूरे देश की डिस्कॉम्स में दिल्ली पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है. यानी केंद्र सरकार के अपने आंकड़े बता रहे हैं कि 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने में अगर देश में कोई सरकार पहले नंबर पर रही है, तो वह दिल्ली सरकार थी.

आतिशी ने आरोप लगाते हुये कहा कि आशीष सूद ने दूसरा झूठ बोला कि बीजेरी सरकार की असफलता और कुप्रबंधन की वजह से दिल्ली में पावर कट नहीं हो रहे हैं, बल्कि शेड्यूल्ड पावर कट हो रहे हैं. जबकि यह सच नहीं है. उन्होंने पावर कट के आंकड़े रखते हुए कहा कि 1 मार्च को समलखा में 2 घंटे 3 मिनट का अनशेड्यूल्ड पावर कट, एफ ब्लॉक लाजपत नगर में 1 घंटे 40 मिनट का अनशेड्यूल्ड पावर कट, केएस ब्लॉक हस्तसाल में डेढ़ घंटे का अनशेड्यूल्ड पावर कट हुआ. 2 मार्च को निजामुद्दीन ईस्ट, सराय काले खां, डिफेंस कॉलोनी में सवा घंटे का इमरजेंसी पावर कट, ग्रेटर कैलाश में 1 घंटे का पावर कट, राजू पार्क एक्सटेंशन द्वारका में भी 1 घंटे का पावर कट लगा. 3 मार्च को डी ब्लॉक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में 2 घंटे का अनशेड्यूल्ड पावर कट, कुतुब विहार गोयला डेरी में 2 घंटे का पावर कट, धरमपुरा नजफगढ़ में 2 घंटे का पावर कट हुआ. 

आगे उन्होंने कहा कि 4 मार्च को लक्ष्मी विहार नवादा में 2 घंटे का पावर कट, आई ब्लॉक लाजपत नगर में 1 घंटे 50 मिनट का पावर कट, डी ब्लॉक फ्रेंड्स कॉलोनी में 2 घंटे का पावर कट, डियर पार्क हौज खास में 1 घंटे 20 मिनट का पावर कट, पॉकेट डी ओखला फेज-2 में 1 घंटे 15 मिनट का पावर कट, विपिन गार्डन एक्सटेंशन में 2 घंटे का पावर कट, भाटी कला डेरा विलेज में 2 घंटे 16 मिनट का पावर कट लगा. 

उन्होंने बताया कि इसी तरह, 5 मार्च को सुल्तानपुर में 1 घंटे 10 मिनट का पावर कट, ए1 डी ब्लॉक, जी ब्लॉक, एफ ब्लॉक छतरपुर विलेज डीएलएफ फार्म्स में 1 घंटे 20 मिनट का पावर कट, डी ब्लॉक खयाला विष्णु गार्डन में 2 घंटे का पावर कट हुआ. 6 मार्च को चंदन होला अंसल विला बाड़ी में 2 घंटे 24 मिनट का अनशेड्यूल्ड पावर कट, बी3 ब्लॉक सफदरजंग एन्क्लेव में 2 घंटे 5 मिनट का पावर कट, नंद विहार सेक्टर 16ए द्वारका में 1 घंटे 40 मिनट का पावर कट लगा. 7 मार्च को चिराग दिल्ली में 3 घंटे का पावर कट, डियर पार्क हौज खास में 2 घंटे का पावर कट, इंदिरा पार्क बिंदापुर में तकरीबन 1 घंटे का पावर कट हुआ.

8 मार्च को पंजाबी बाग कोऑपरेटिव सोसाइटी पंजाबी बाग ईस्ट में 2 घंटे 44 मिनट का पावर कट, सनलाइट कॉलोनी में 2 घंटे 30 मिनट का पावर कट, पंचशील पार्क में 2 घंटे का पावर कट लगा. 9 मार्च को पॉकेट 4 चाणक्य प्लेस वन में 2 घंटे का पावर कट, नवादा में 1 घंटे 30 मिनट का पावर कट, डीडीए एलआईजी फ्लैट्स हस्तसाल में 1 घंटे 30 मिनट का पावर कट हुआ. 10 मार्च को एल ब्लॉक चर्च संगम विहार में 3 घंटे 10 मिनट का पावर कट, पंजाबी बाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में 3 घंटे 8 मिनट का पावर कट, गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप में 2 घंटे का पावर कट, भगवती विहार बिंदापुर उत्तम नगर में 1 घंटे 30 मिनट का पावर कट लगा. 

आतिशी ने आगे कहा कि इसी तरह 11 मार्च को एन ब्लॉक मालवीय नगर में 2 घंटे का पावर कट, डी ब्लॉक भगवती गार्डन नवादा में 1 घंटे 15 मिनट का पावर कट, तिलंगपुर कोटला रन होला में 1 घंटे 20 मिनट का पावर कट, ए ब्लॉक ताहिरपुर में 1 घंटे 11 मिनट का पावर कट हुआ. ये सूची बताती है कि लगातार एक घंटे, दो घंटे, ढाई घंटे, तीन घंटे तक दिल्ली में अनशेड्यूल्ड पावर कट्स हो रहे हैं. लेटेस्ट आंकड़ा 27 मार्च 2025 का है, बी ब्लॉक राजापुरी मटियाला में 40 मिनट का पावर कट, चंदन पार्क द्वारका में 55 मिनट का पावर कट, टिकरी कला में 47 मिनट का पावर कट, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन में 40 मिनट का पावर कट,

विकास कुंज एक्सटेंशन में 43 मिनट का पावर कट, वसंत कुंज फेज-2 में 33 मिनट का पावर कट, सविता विहार मुंडका में 43 मिनट का पावर कट, बी ब्लॉक भगवती गार्डन नवादा में 55 मिनट का पावर कट, इंदिरा पार्क बिंदापुर में 38 मिनट का पावर कट, भगवती विहार बिंदापुर में 1 घंटे 31 मिनट का पावर कट, सी ब्लॉक उत्तम नगर में 1 घंटे 34 मिनट का पावर कट, मस्जिद मोड़ साउथ एक्सटेंशन में 1 घंटे 47 मिनट का पावर कट, निजामुद्दीन ईस्ट ब्लॉक एनबी सराय काले खां में 1 घंटे 54 मिनट का पावर कट, एक्स ब्लॉक रोशनपुरा नजफगढ़ में 1 घंटे 30 मिनट का पावर कट, लाजपत नगर एच ब्लॉक में 1 घंटे 12 मिनट का पावर कट, संतोष पार्क उत्तम नगर में 1 घंटे 30 मिनट का पावर कट हुआ. 

आतिशी ने आशीष सूद को चुनौती देते हुए कहा कि उनको बताना चाहिए कि इनमें से एक भी पावर कट शेड्यूल्ड था या नहीं. यह सारे आंकड़े मेरे नहीं हैं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की वेबसाइट पर मौजूद हैं. मैं आशीष सूद को चुनौती देती हूं कि जो 50 से ज्यादा पावर कट्स लगे हैं, उनमें से एक भी शेड्यूल्ड पावर कट हो तो बताएं. इस तरह उनका दूसरा झूठ भी बेनकाब हो जाता है कि जो बिजली दिल्ली में जा रही है, वो व्यवस्था को बेहतर करने या मेंटेनेंस के लिए है. ये सब अनशेड्यूल्ड पावर कट्स हैं और डिस्पैच सेंटर के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं.

आतिशी ने कहा कि आशीष सूद का तीसरा झूठ बोला कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और बॉट्स से पावर कट्स के ट्वीट्स करवा रही है. आशीष सूद से कहना है कि बीजेरी अपनी सोशल मीडिया बॉट्स से चलाती होगी, इसलिए आपको लगता है कि सोशल मीडिया पर सब लोग वैसे ही हैं. आतिशी ने कुछ ट्वीट के उदाहरण देते हुए कहा कि नांगलोई निवासी टीचर हरीश कुमार पावर कट की बात करते हैं. हरीश कुमार अपने पुराने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं और बीजेरी की जीत पर खुशी मना रहे हैं. हरीश कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं. इसी तरह पावर कट का ट्वीट करने वाले वरुण अपने ट्वीटर हैंडल से चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को गालियां दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज सीएम रेखा गुप्ता पूछ रही हैं कि पूर्वी दिल्ली में इतने पावर कट क्यों हो रहे हैं. बीजेरी कार्यकर्ता पंकज कुड़िया ने 29 जनवरी को ट्वीट किया कि दिल्ली की जनता इस बार केजरीवाल नामक आपदा को हटाकर रहेगी. लेकिन 27 मार्च को वही पंकज कुड़िया कह रहे हैं कि बिजली कट क्यों लग रहे हैं, दिन में बार-बार बिजली जाती है, पहले ऐसा नहीं होता था. दीपक कुमार अरविंद केजरीवाल को गाली देते हुए ट्वीट किए हैं कि दिल्ली की जनता बेहाल है, केजरीवाल सरकार क्या कर रही है और वही आज कह रहे हैं कि नो करंट, बीएसईएस. 

आतिशी ने आशीष सूद से कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर बिजली कटने की सूचना दे रहे हैं, वो आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी नहीं, बल्कि बीजेरी के समर्थक हैं. इन्होंने बीजेरी को जिताया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वोट डलवाया. आज उन्हें लग रहा है कि क्या इसी दिन के लिए बीजेरी को वोट दिया था. आप द्वारा जो लोगों धमकी दी जा रही हैं कि जिसने सोशल मीडिया पर बिजली कट की खबर डाली, उस पर केस करेंगे, लेकिन दिल्ली की जनता आपकी धमकियों से डरने वाली नहीं है. अगर दिल्ली में बिजली कटेगी, तो लोग उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे. आप चाहे जितना झूठ बोलें, जितनी धमकियां दें.

उन्होंने कहा कि आशीष सूद के तीनों झूठ का पर्दाफाश हो गया. दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी. ये केंद्र सरकार के आंकड़े कहते हैं. दिल्ली में जो पावर कट लग रहे हैं, वो शेड्यूल्ड नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ट्वीट नहीं कर रहे हैं, बल्कि बीजेरी के पदाधिकारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Riots: देवेंद्र यादव की कपिल मिश्रा से इस्तीफे की मांग, कहा- 'मंत्री रहने पर दिल्ली दंगे....'

मेरा नाम दीपक सिंह रावत, उत्तराखंड के पौडी ज़िले से आता हूं. एबीपी न्यूज़ के साथ वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर जुड़ा हूँ. पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव है.  एबीपी न्यूज़ से पहले न्यूज़ 18 इंडिया और न्यूज़ नेशन चैनल से भी जुड़ चुका हूँ. भारतीय विधा भवन से रेडियो एवं टीवी जर्नलिज़्म में डिप्लोमा किया है. अपने 10 साल के काम के दौरान दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी खबरें की है. दो लोकसभा चुनाव और दिल्ली के तीन विधानसभा चुनाव कवर कर चुका हूँ.  फ़िलहाल मुख्य तौर पर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी कवर कर रहा हूं. उत्तराखंड में 2021 में आयी आपदा के दौरान भी रिपोर्टिंग का विशेष अनुभव रहा. इसके अलावा पर्यावरण से जुड़ी खबरों पर विशेष रुचि रहती है, पर्यावरण के क्षेत्र में की गयी ‘गंगा- गोमुख‘ से जुडी एक स्टोरी के लिये साल 2019 का ‘young professional of the year’ ENBA अवार्ड मिल चुका है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब...', जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र तो भड़का विश्व हिंदू परिषद, देश को लेकर क्या कहा?
'जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब...', ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र तो भड़का VHP, देश को लेकर क्या कहा?
नए साल पर यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर, वापस होंगे 102 करोड़ रुपये
नए साल पर यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर, वापस होंगे 102 करोड़ रुपये
Largest Arms Importing Countries: कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम

वीडियोज

Indore में Bhagirathpura में दूषित पानी से हुई मौतों पर आई इस वक्त की बड़ी खबर । MP News
ईरान कंगाल क्यों हो रहा है? महंगाई 50%+ | Protest on Streets | Iran Crisis Explained| Paisa Live
Indore में Bhagirathpura के पानी की जांच में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, रिपोर्ट चौंका देगा । MP News
Indore में Bhagirathpura के पानी की जांच में क्या मिला ?, सच हैरान कर देगा ! । MP News
Chaumu में पुलिस पर पत्थर चलाने वाले पत्थरबाजों का हिसाब पुलिस ने बुलडोजर से किया ! । Rajasthan News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब...', जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र तो भड़का विश्व हिंदू परिषद, देश को लेकर क्या कहा?
'जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब...', ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र तो भड़का VHP, देश को लेकर क्या कहा?
नए साल पर यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर, वापस होंगे 102 करोड़ रुपये
नए साल पर यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर, वापस होंगे 102 करोड़ रुपये
Largest Arms Importing Countries: कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कौन से हैं वो 10 देश... जो सबसे ज्यादा खरीदते हैं हथियार, क्या लिस्ट में भारत भी शामिल?
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम
शाहरुख खान पर विवाद क्यों? बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा क्या किया? 5 प्वाइंट्स में जानें
शाहरुख खान पर विवाद क्यों? बॉलीवुड सुपरस्टार ने ऐसा क्या किया? 5 प्वाइंट्स में जानें
हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना में महिलाओं को कैसे मिलेंगे 2100 रुपये, इसके लिए कैसे करना होगा अप्लाई?
हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना में महिलाओं को कैसे मिलेंगे 2100 रुपये, इसके लिए कैसे करना होगा अप्लाई?
Hair Health Signs: बालों में हो रही ये दिक्कतें तो लगता है इन बीमारियों का पता, 99% लोग कर देते हैं इग्नोर
बालों में हो रही ये दिक्कतें तो लगता है इन बीमारियों का पता, 99% लोग कर देते हैं इग्नोर
ये हैं भारत की सबसे मशहूर मुस्लिम बेटियां, इनकी शोहरत को सलाम करती है पूरी दुनिया
ये हैं भारत की सबसे मशहूर मुस्लिम बेटियां, इनकी शोहरत को सलाम करती है पूरी दुनिया
Embed widget