Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही क्या बोले अरविंदर सिंह लवली? सामने आया पहला बयान
Arvinder Singh Lovely: अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि, यहां पांच साल बाद पहली बार कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ता एक साथ मंच पर थे और सबमें इतना जोश था. हमारा आधा काम तो वैसे ही हो गया.

Delhi News: दिल्ली कांग्रेस (Congress) की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely ) ने आज आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि, हमारी पहली प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है और संगठन को मजबूत करने की दिशा में यह पहला कदम है.
अरविंदर सिंह लवली ने आगे कहा कि, यहां पांच साल बाद पहली बार कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ता एक साथ मंच पर थे और सबमें इतना जोश था. हमारा आधा काम तो वैसे ही हो गया. हम सब मिलजुल कर काम करेंगे. मैं अपने नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को कुछ देने के लिए अध्यक्ष बना हूं. कांग्रेस के पास किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में अधिक सक्षम नेतृत्व है.
#WATCH | On taking charge as a Delhi Pradesh Congress Committee (DPCC) president, Congress leader Arvinder S. Lovely says, "The priority of every Congress worker is to strengthen the organisation...This is the first step in strengthening the organisation where after five years… pic.twitter.com/1JFYF30sE1
— ANI (@ANI) September 14, 2023
अरविंदर सिंह लवली ने किया ये आह्वान
मैं सभी कांग्रेसजनों का सर झुका के धन्यवाद करना चाहता हूं, जो जिम्मेदारी और विश्वास आपने मुझ पर दिखाया है, उसे हम अच्छे से पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हमें केवल कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि देश को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि, मैं देश के तमाम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि देश बचाने के लिए राहुल गांधी जी जो भारत जोड़ों यात्रा कर रहे हैं, जिस ख्यालात और सोच के साथ वो निकले हैं, उसमें आप सभी भागीदार बनें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















