Arvind Kejriwal News: 'चलो बुलावा आया है...', पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कहां जा रहे अरविंद केजरीवाल?
Arvind Kejriwal News Today: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं.
Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि "चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है. आप और आपका परिवार खुश रहे, सुखी रहे. माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं."
इससे पहले अरविंद केजरीवाल अपने एक्स पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए नजर आए थे. अपने उस पोस्ट में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा था, 'दिल्ली के लोग जान लें, बीजेपी वालों ने मुझे जेल भेजकर दिल्ली की सड़कों का भी गुजरात जैसा हाल कर दिया. पर आपके केजरीवाल ने जेल से छूटते ही आपकी टूटी सड़कों की युद्ध स्तर पर मरम्मत शुरू करवा दी. कुछ दिनों में सभी सड़कें ठीक हो जाएंगी. अगर आपने इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की सड़कें भी गुजरात की तरह हमेशा खराब रहेंगी.'चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2024
आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूँ।
दो दिन पहले पार्टी के नेताओं से कही थी ये बात
दरअसल, अरविंद केजरीवाल इस बार जेल से बाहर आने के बाद से कुछ बदले-बदले से अंदाज में नजर आ रहे हैं. वो बीजेपी पर हमला पहले की तरह बोल रहे हैं, लेकिन उनका अंदाज बदल है. अब वो अपनी बात को आक्रोश के बदले सहजता से रखते हुए नजर आने लगे हैं.
19 अक्टूबर को उन्होंने पीतमपुरा में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव होने ते आपको सभी काम छोड़कर चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. नहीं तो ये बीजेपी वाले दिल्ली वालों को अपने झांसे लेकर दिल्ली को बर्बाद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी का मकसद हमारी...', AAP संगठन की बैठक में बोले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल