Watch: संजय सिंह ने खास अंदाज में किया सीएम केजरीवाल का स्वागत, गोद में उठाया
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं में खुशी की लहर है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गोद उठाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

Sanjay Singh Greets Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 'सुप्रीम' राहत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जोश दौड़ गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं में खुशी की लहर है. इस बीच सीएम केजरीवाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह उन्हें गोद में उठाकर उनका स्वागत करते दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है.
दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपनी पत्नी अनीता सिंह के साथ पहुंचे थे. सीएम केजरीवाल को संजय सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया.
घर पहुंचा भारत माँ का लाल 🇮🇳#ModiCantStopKejriwal #SatyamevJayte pic.twitter.com/ySneoaZ2eL
— AAP (@AamAadmiParty) May 10, 2024
देश को तानाशाही से बचाना है- केजरीवाल
जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारा देश महान देश है. यहां किसी ने भी तानाशाही करने की कोशिश की तो लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही से गुजर रहा है और मैं तन-मन-धन से उसके ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा हूं. अब देश के 140 करोड़ लोगों को देश को तानाशाही से बचाना है.''
11 मई को रोड शो करेंगे सीएम केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल 11 मई को जेल से बाहर आने के बाद पहली बार चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. वो शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे. उनका पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी कार्यक्रम है. इसके बाद शाम में वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिणी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए रोड शो करेंगे.
सीएम केजरीवाल के रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेता शामिल होंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को ही पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए भी रोड शो में शिरकत करेंगे. सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कुलदीप कुमार के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए रोड शो किया था.
बता दें कि सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली है. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा.
ये भी पढ़ें:
Watch: माता-पिता को गले लगाकर भावुक हुए सीएम केजरीवाल, सामने आया वीडियो
Source: IOCL





















