(Source: ECI | ABP NEWS)
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले अरविंद केजरीवाल, 'उम्मीद है कि केंद्र सरकार...'
Arvind Kejriwal On Corona Cases: अरविंद केजरीवाल ने कहा उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करेगी.

Arvind Kejriwal On Coronavirus: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना के 3961 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं अब कोविड 19 के इन बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैलता नज़र आ रहा है. राजधानी समेत देश के अन्य इलाकों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में हम सभी को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है."
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैलता नज़र आ रहा है। राजधानी समेत देश के अन्य इलाकों में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम सभी को सतर्क रहने और ज़रूरी एहतियात बरतने की ज़रूरत है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2025
उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में पूरी तैयारी… https://t.co/I0RwceXF5n
'केंद्र सरकार उठाए ठोस कदम'
उन्होंने आगे लिखा, "उम्मीद है कि केंद्र सरकार समय रहते ठोस कदम उठाएगी और अस्पतालों में पूरी तैयारी सुनिश्चित करेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























