'वोट चोरी' को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, 'बीजेपी को अब लगने लगा है कि...'
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'वोट चोरी' बहुत ही गलत है. सभी पार्टियों की ओर से सही मुद्दा उठाया जा रहा है.

देशभर में 'वोट चोरी' के मसले पर राजनीति तेज हो गई है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने सही मुद्दा उठाया है. केजरीवाल ने ये भी कहा कि बीजेपी को एहसास हो गया है कि वह जीत नहीं सकती, इसलिए वो वोट चोरी का सहारा ले रही है.
गुजरात के राजकोट दौरे के दौरान 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''वोट चोरी बहुत ही गलत है. सभी पार्टियों की ओर से सही मुद्दा उठाया जा रहा है. जिस तरह से बीजेपी को अब लगने लगा है कि वो जीत नहीं सकती है तो वो वोट चोरी करके जीतने की कोशिश कर रही है.''
#WATCH | Rajkot, Gujarat | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "Vote chori is very wrong. All the parties have raised the right issue. The BJP has realised that it cannot win. Hence, they have resorted to Vote Chori..." pic.twitter.com/lJrCQzLTPM
— ANI (@ANI) September 6, 2025
बीजेपी और चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप
हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था, ''बीजेपी और चुनाव आयोग की ‘वोट चोरी’ का एक बड़ा कारण कांग्रेस की खामोशी है.
दिल्ली की 'वोट चोरी' पर कांग्रेस कुछ नहीं कहती- कक्कड़
उन्होंने कहा था, ''जब AAP ने दिल्ली में मतदाता सूची से नाम काटने, गुजरात में अपने प्रत्याशी को हाउस अरेस्ट करने और चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान वोटों में छेड़छाड़ के मामलों को उजागर किया, तब कांग्रेस चुप रही. कांग्रेस महाराष्ट्र और कर्नाटक की बात करती है, लेकिन दिल्ली की 'वोट चोरी' पर कुछ नहीं कहती, यह उसका दोहरापन दर्शाता है.''
उस समय कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में नहीं दिखा- AAP
प्रियंका कक्कड़ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''जब दिल्ली में BJP 'वोट चोरी' कर रही थी, तब कांग्रेस नेताओं का कहना था कि लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. उस समय कांग्रेस को लोकतंत्र खतरे में नहीं दिखा, लेकिन आज दिख रहा है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















