'रोहिंग्या छात्रों को स्कूल में दाखिला, देश को अस्थिर करने की साजिश', AAP MLA अनिल झा का केंद्र पर तंज
Delhi Politics: AAP विधायक अनिल झा ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूलों में कथित तौर पर 10 रोहिंग्या छात्रों को दाखिला दिया गया है. यह भारतीय बच्चों का हक छीनने जैसा है.
Delhi AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अनिल झा ने केंद्र सरकार पर दिल्ली और देश को अस्थिर करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के करावल नगर इलाके के स्कूलों में कथित तौर पर 10 रोहिंग्या छात्रों को दाखिला दिए जाने का मुद्दा उठाया और इसे लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए.
अनिल झा ने कहा, "केंद्र सरकार ने अपनी दोहरी नीतियों और कर्मों से देश और दिल्ली में अस्थिरता फैलाने का प्रयास किया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं. हमें जानकारी मिली है कि करावल नगर के स्कूलों में 10 रोहिंग्या छात्रों को दाखिला दिया गया है. ये अवैध विदेशी हैं, जिन्हें रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिए के तौर पर जाना जाता है. मैं चुनौती देता हूं कि अगर मेरी बात गलत है, तो दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक इसे साबित करें."
भारतीय बच्चों का हक छीन रहे हैं
उन्होंने सवाल उठाया कि यह दाखिला किस नियम-कायदे के तहत हुआ और इसका मकसद क्या है. झा ने कहा, "भारत के बच्चों का हक मारकर रोहिंग्या छात्रों को दाखिला दिया गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपने ट्वीट में साफ कहते हैं कि हम रोहिंग्या का स्वागत करते हैं. उन्हें टेंट से निकालकर ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाएगा. बक्कर वाला के आसपास हजारों फ्लैट उन्हें दिए जाएंगे. यह भारत के गरीब, दलित और अल्पसंख्यक बच्चों की चिंता छोड़कर रोहिंग्या को बसाने की नीति है, जिसका हम विरोध करते हैं."
केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
AAP विधायक ने केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेज, केंद्रीय रिजर्व फोर्सेज और खुफिया एजेंसियां केंद्र के अधीन हैं. इसके बावजूद हजारों रोहिंग्या दिल्ली, हरियाणा, गुड़गांव और नोएडा में पहुंच गए. आखिर केंद्र सरकार इन्हें यहां क्यों बसाना चाहती है? इनके बच्चों को स्कूलों में क्यों जगह दी जा रही है? यह मैं नहीं, हरदीप पुरी का ट्वीट कह रहा है."
दिल्ली के बेघरों की अनदेखी
झा ने केंद्र पर दिल्ली के बेघर लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में हिंदू, मुस्लिम या किसी भी धर्म के बेघर लोगों के लिए आवास और शिक्षा की पूरी व्यवस्था नहीं है, लेकिन रोहिंग्या की चिंता की जा रही है. यह बेहद खेदजनक है. हमारी जानकारी पुख्ता है कि करावल नगर के स्कूलों में 10 रोहिंग्या छात्रों को दाखिला दिया गया है."
BJP दोहरे चरित्र की राजनीति कर रही
उन्होंने बीजेपी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा, "संसद और सड़क पर बीजेपी कुछ और कहती है, उनके मंत्री कुछ और बोलते हैं और दिल्ली में उसका क्रियान्वयन कुछ और तरीके से होता है. हम मांग करते हैं कि रोहिंग्या छात्रों को दाखिले की जांच हो और दिल्ली व देश की जनता को इसकी सच्चाई बताई जाए. अनिल झा ने बीजेपी नेताओं और दिल्ली सरकार को चुनौती दी कि वे इस मामले में स्थिति स्पष्ट करें. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्र और AAP के बीच बढ़ते तनाव को और उजागर करती है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के लाल किले पर होगा 3 दिवसीय विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















