Jantar Mantar Protest Live: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम नेताओं की हुंकार, इमरान मसूद बोले- 'अधिकारों को दबाने की हो रही कोशिश'
AIMPLB Protest Live: इस धरने का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तरफ से किया जा रहा है. इसमें कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं.

Background
Jantar Mantar Protest: राजधानी दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का सोमवार (17 मार्च) को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रोटेस्ट में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं.
इस धरने का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें बोर्ड के अलावा जमीयत उलेमा ए हिंद, जमात ए इस्लामी जैसे तमाम मुस्लिम संगठन भी शामिल हुए हैं.
माना जा रहा है कि सरकार मौजूदा सत्र (बजट सत्र का दूसरा चरण) में यह विधेयक संसद में पेश कर सकती है. बोर्ड ने इस बात को दोहराया कि यह विधेयक पारित हुआ, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा.
Jantar Mantar Protest Live: मुसलमानों के अधिकारों को दबाने की कोशिश- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इस बिल में जो लोग कब्जा धारक हैं उन्हें मलिकाना हक देने के लिए कानून दे दिया. यह मुसलमानों के अधिकारों को बुलडोज करने की कोशिश है. आपने सुधारो की तो बात की नहीं, आपने तो बर्बादी की बात की.
Jantar Mantar Protest Live: मुसलमानों की जमीन छीनना इनका मकसद- ओवैसी
दिल्ली के जंतर-मंतर पर हो रहे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "नरेंद्र मोदी की हुकूमत वक्फ बिल को लेकर कानून बनाने की कोशिश कर रही है. मकसद एक ही है कि अमन को खराब किया जाए. पीएम का मकसद एक ही है मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ते रहें. पीएम ऐसे खत्म कर रहें है कि वक्फ बाय यूजर नहीं रहेगा. दिल्ली में 123 प्रॉपर्ट ऐसी हैं. डीएम सरकार के पक्ष में ही फैसला देगा. अगर ये कानून बनेगा तो संसद की मस्जिद के बाहर नोटिस लगाकर कह देंगे कि ये वक्फ प्रॉपर्टी नहीं है. इनका मकसद एक ही है कि मुसलमानों से मजहबी और सियासी पहचान छीन ली जाए, प्रॉपर्टी छीन ली जाए."
Source: IOCL





















