क्या इस बार दिल्ली में कड़ा है मुकबला? ABP के शिखर सम्मेलन में मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब
ABP Shikhar Sammelan 2025: एबीपी शिखर सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस के दावों पर करार जवाब देते हुए कहा कि वे केवल झूठ फैलाते हैं.

ABP Shikhar Sammelan Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों यह दावा कर रही है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार अरविंद केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते. एबीपी शिखऱ सम्मेलन में मनीष सिसोदिया ने इन दावों पर जवाब देते हुए कहा, ''बीजेपी झूठ फैलाती है कि केजरीवाल सीएम नहीं बन पाएंगे. ये कौन से ऑर्डर में कहा गया है.''
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहीं यह नहीं लिखा हुआ है कि केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते. बीजेपी वाले अपने ऑफिस में झूठी स्क्रिप्ट लिखते हैं और उसे फैलाते हैं और फिर समर्थन वही गाने लगते हैं. हमें इनकी बातों पर ध्यान देना छोड़ना होगा.
जिनके पास ताकत है उनसे लड़ाई तो कड़ी ही होगी- सिसोदिया
इस चुनाव में आप के लिए कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है. इस मनीष सिसोदिया ने कहा, ''2013 से ही मुकाबला कड़ा रहा है. कभी हम नए थे. दूसरी बार की परिस्थितियां अलग थीं. हम जिनसे चुनाव लड़ रहे हैं उनके पास अथाह ताकत और पैसा है. उनके पास गुंडई है. उनके पास क्या नहीं है. उनसे जब चुनाव लड़ेंगे तो मुकाबला तो कड़ा ही होगा. लेकिन जब जुनून और सच्चाई से कोई लड़ता है तो जुनून और सच्चाई की जीत होती है.''
पैसे से नहीं जीता जाता चुनाव- सिसोदिया
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, '' पैसे से चुनाव जीता जाता. अगर पैसा बांटकर, साड़ी और जूते बांटकर जीता जाता, फिर तो देश के सबसे रईस व्यक्ति ही पीएम होते और सभी राज्य में रईस व्यक्ति ही सीएम होते. विजन होना चाहिए और जनता के लिए दिल धड़कना चाहिए. वह कहां से लाएंगे.'' बता दें कि मनीष सिसोदिया इस बार पटपड़गंड की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला यहां बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहद सूरी से है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'बीजेपी ने AAP को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार की', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















