Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से संजय सिंह के सस्पेंशन पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, सौरभ भारद्वाज ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
Rajya Sabha News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण. संजय सिंह को सदन में सच रखने के लिए निलंबित किया गया.

Delhi News: सोमवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा के मसले पर हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अब इस मसले में हमारी लीगल टीम आगे अदालत का रुख करेगी.
पूरे मानसून सत्र के लिए आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित करने के बाद इस मसले पर विपक्षी दलों के सांसद लामबंद हो गए हैं. विपक्षी दलों के के सांसद संजय सिंह को निलंबित करने के खिलाफ राज्यसभा के सभापति से मिलने पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति ने एक बजे सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है.
सच बोलने पर सस्पेंड हुए तो हमें कोई दुख नहीं
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर संजय सिंह जनता के हित सच की आवाज उठाते हुए सस्पेंड हुए हैं तो हमें कोई दुख नहीं है. इस माले में आगे क्या कर्रवाई होगी इस बात को संयज सिंह देखेंगे. आम आदमी पार्टी लीगल विंग के लोग इस मसले को आगे बढ़ाएंगे.
पीएम सदन में आकर दें बयान
बता दें कि मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय से हिंसा जारी है. इस मसले को लेकर विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी से सदन में आकर बयान देने की मांग कर रहा है. विपक्ष दोनों सदन में इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं बीजेपी भी लगातार राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला उठा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस नेताओं के बदले सुर, अनिल चौधरी बोले- 'तानाशाह के खिलाफ लामबंद हो रहा है पूरा मुल्क'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























