'ना केंद्र सरकार को फिक्र और ना यूपी सरकार को...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर बोलीं आतिशी
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद 10 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं और रेलवे स्टेशन के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ है.

AAP MLA Atishi on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, 14 घायलों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं इस हादसे को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP विधायक आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आप विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं. रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं."
सूत्रों ने बताया कि तीन महिलाओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक,यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद आपात प्रतिक्रिया की आवश्यकता पड़ी. वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस)प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. भगदड़ का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक खबरों से पता चला कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी.
क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
वहीं इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
महाकुंभ के चलते रेलवे की तरफ से चल रहीं कई स्पेशल ट्रेन
बता दें महाकुंभ के चलते रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. रेलवे अधिकारियों ने पिछले दिनों कहा था कि महाकुंभ के दौरान रेलवे रोजाना 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज के लिए चला रहा है. इसके बावजूद, इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं कि ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहे हैं. ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
(IANS इनपुट के साथ)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दावों पर क्या बोले वहां मौजूद यात्री? पढ़ें आंखों देखी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















