रायपुर में 'न्यूड पार्टी' को लेकर मचा बवाल, सड़क पर उतरी कांग्रेस, पुलिस ने आयोजक को दबोचा
Raipur News न्यूड पार्टी के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और तमाम हिन्दू संगठन न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर पूल पार्टी के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट पर कार्रवाई के बीच न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजन को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर बाकायदा न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर पूल पार्टी के विज्ञापन वायरल हो रहे हैं, जिनमें युवक युवतियों को बिना पकड़ों के शामिल होने का इनविटेशन दिया गया था.
रायपुर के क्लबों और पबो में ड्रग्स के इस्तेमाल के खुलासे के बाद अब शहर के पब और फार्म हाउस में खुलेआम होने वाली न्यूड पार्टी स्ट्रेंजर पूल पार्टी और स्वैप पार्टी के इनविटेशन ने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपरिचित क्लब के नाम से पेज बनाया गया था जिसमें स्ट्रेंजर पूल पार्टी के विज्ञापन तेजी से वायरल हुए थे. जिसमें आने वाली 21 सितंबर को रायपुर में न्यूड पार्टी का आयोजन किया जा रहा था.
विज्ञापन से मचा हड़कंप
विज्ञापन में कुछ मोबाइल नंबर दिए गए थे, जिन पर मैसेज कर शहर के कपल और युवक युवतियों अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते थे. इस पार्टी के लिए युवक युवतियों को बिना कपड़ों के इनवाइट किया गया था. इंस्टाग्राम के अलग-अलग अकाउंट से वायरल हो रहा है. इन विज्ञापनों ने शहर में सनसनी मचा दी है. विज्ञापन वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस एक्टिव हुई और ऐसी आपत्तिजनक पार्टियों का आयोजन करने वालों की तलाश शुरू की गई.
मास्टरमाइंड तक पहुंची पुलिस
रायपुर पुलिस ने न्यूड पार्टी के आपत्तिजनक विज्ञापन वायरल करने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट्स को खंगाला, तो पार्टी के आयोजन के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच गई. रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर से न्यूड पार्टी के विज्ञापन इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले आदर्श अग्रवाल को धर दबोचा.
22 कपल्स ने की बुकिंग
पूछताछ में पता चला है कि न्यूड पार्टी के लिए रायपुर के फार्म हाउस को बुक किया गया था. इस न्यूड पार्टी में शामिल होने के लिए युवक युवतियों से 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये वसूले जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक पार्टी में शामिल होने के लिए अब तक करीब 22 कपल्स ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विज्ञापनों के जरिये शहर के युवाओं को आकर्षित कर मौटी रकम वसूली जा रही थी और इंटरनेट के जमाने युवा इस अनैतिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए लाइन लगाए खड़े थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी आदर्श अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पार्टी में आरोपी के भाई-पिता का भी हाथ
आदर्श अग्रवाल के मुताबिक इस पूरे आयोजन के पीछे वो अकेला नहीं है बल्कि उसका भाई और पिता भी इस पूरी प्लानिंग में शामिल थे. हालांकि अभी तक आदर्श अग्रवाल का पिता और भाई पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
न्यूड पार्टी के साथ ही शहर स्ट्रेंजर पूल पार्टी के विज्ञापन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे. रायपुर पुलिस ने जब इन विज्ञापनों की पड़ताल की तो पता चला कि रायपुर के सबसे बदनाम हाईपर क्लब में ये स्ट्रेंजर पूल पार्टी और स्वेप पार्टी का आयोजन किया जाना था. हाईपर क्लब में इससे पहले भी इस तरह का के आपत्तिजनक आयोजन हो चुके हैं, जिस पर पुलिस ने पहले भी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने हाईपर क्लब के संचालक जेम्स बेक समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है.
फॉलोअर्स की भी प्रोफाइल खंगाल रही पुलिस
इंस्ट्राग्राम पर अपरिचित क्लब के जो पेज है जिस पर की न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर पूल पार्टी और स्वेप पार्टी के विज्ञापन वायरल किये जा रहे थे. उस पेज पर एक हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. जिसमें कई पॉलिटिशियन, कारोबारी, वकील , फैशन डिजाइनर्स से लेकर बॉडी मसाज देने वाले थे शामिल हैं. पुलिस इन तमाम लोगों की प्रोफाइल भी खंगाल रही है.
विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस
न्यूड पार्टी के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में भी हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस और हिन्दू संगठन न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर पूल पार्टी के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ में शराब, ड्रग्स और अब अश्लीलता के बेरोकटोक बढ़ते चलन पर सरकार को जम कर घेर रहे हैं. वहीं पुलिस न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर पूल पार्टी जैसे आयोजन के पीछे के फरार मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























