रायपुर में CBI अफसर बन 14 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ऐंठे रुपये
Raipur Fraud News: पीड़ित से वीडियो कॉल पर कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट की जांच करनी है, इसके लिए उन्हें कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे जो वेरिफिकेशन के बाद उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब राजधानी रायपुर में सीबीआई अफसर बन ठगी का मामला सामने आया है. फागुन रायपुर के क्लर्क को झूठे मामले में फंसा, अरेस्ट करने की धमकी देकर करीब 14 लाख रुपए वसूल लिए. पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामेश्वर देवांगन नाम के रिटायर्ड क्लर्क ने थाने में FIR दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि वो शिक्षा विभाग से क्लर्क की पोस्ट से रिटायर हुए हैं. पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. सामने वाले शख्स ने खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका मोबाइल नंबर कुछ देर के लिए बंद किया जा रहा है.
ठग ने CBI ऑफिसर बन दिया झांसा
पीड़ित ने बताया, ''उसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया. वीडियो कॉल पर रजनीश मिश्रा लिखा हुआ था. उस व्यक्ति ने पीड़ित से नरेश गोयल नाम के व्यक्ति को पहचानने की बात कही. इस पर पीड़ित रामेश्वर ने नरेश गोयल नाम के किसी भी व्यक्ति को पहचानने से इनकार किया. जिसके बाद ठग बोले कि नरेश गोयल पर सीबीआई की जांच चल रही है और आपको बयान देने आना होगा. जब रामेश्वर ने सीनियर सिटीजन होने के नाते बयान देने आने से मना किया तो ठगों ने उन्हें ऑनलाइन बयान दर्ज करने की बात कही.
बैंक अकाउंट की जांच के नाम पर ट्रांसफर कराए रुपए
इसके बाद ठाकुर ने रामेश्वर के पास व्हाट्सएप पर एक लेटर भेजा, जिस पर सीबीआई की सील लगी हुई थी. पीड़ित से वीडियो कॉल पर कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट की जांच करनी है, इसके लिए उन्हें कुछ पैसे ट्रांसफर करने होंगे जो वेरिफिकेशन के बाद उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे. जिसके बाद पीड़ित ने 15 जुलाई को 4 लाख, 16 जुलाई को 7 लाख, 17 जुलाई को 3 लाख रुपए, कुल मिलाकर 14 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.
ठग लगातार दिखाते रहे गिरफ्तारी का डर
पीड़ित ने आगे बताया, ''ठग लगातार उन्हें जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तारी का डर दिखाते रहे. जब-जब ठगों ने पैसे ट्रांसफर करने को कहा, तब पीड़ित ने पूछा कि आखिर यह पैसे वापस कब मिलेंगे. इस पर ठगों ने कहा कि जांच के बाद करीब एक हफ्ते के अंदर पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे. पैसे ट्रांसफर करने के एक हफ्ते बाद भी जब उनके रुपए वापस उनके अकाउंट में नहीं आए, तब रामेश्वर को शक हुआ और उन्होंने पुरानी बस्ती थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए साइबर ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























