Chhattisgarh News: रायगढ़ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 2 पेट्रोल पंप सहित संस्थान सील, दुकनदारों में मचा हड़कंप
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो पेट्रोल पंप सहित चार संस्थानों को को सील कर दिया है. नगर निगम ने ये एक्शन संपत्ति कर जमा नहीं करने पर लिया है.

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम की राजस्व टीम की तरफ से संपत्ति कर लंबित होने के कारण वार्ड क्रमांक 42 के दो पेट्रोल पंप सहित 4 संस्थानों को सील कर दिया गया है. इसी तरह 2 घरों का नल कनेक्शन भी काटी गई. कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के तरफ से समीक्षा की जा रही है. इसमें लंबित संपत्ति कर के मामलों में संस्थाओं को सील करने के सीधे निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 30 बाबूलाल केडिया, मंगल चंद केडिया के स्टेशन के नीचे बाजीराव पारा मुख्य मार्ग स्थित दो दुकानों को सील किया गया.
इसी तरह वार्ड के मोहदा पारा लकड़ी टाल मनी देवी मेहरचंद अग्रवाल के संस्थान को सील किया गया. लकड़ी टाल का 1 लाख 19 हजार 408 रुपए संपत्ति कर बकाया है. इसके बाद वार्ड 42 आमली भौना मार्ग स्थित शीला पेट्रोल पंप को 5 लाख 13 हजार 820 बकाया होने पर और बाबा धाम रोड स्थित अजीत पेट्रोल पंप 11 लाख 20 हजार 905 रुपए बकाया होने पर दोनों संस्थानों के कार्यालय को सील किया गया. कार्रवाई के दौरान विधिवत संस्थानों में ताला लगाकर कपड़े से सील किया गया और संपत्ति कर बकाया संबंधित नोटिस चस्पा किया गया. सभी संस्थाओं को जल्द से जल्द संपत्ति कर जमा करने और कुर्की की कार्रवाई से बचने की समझाइश दी गई.
आउटलेट वाटर की क्वालिटी ठीक करने के निर्देश
रायगढ़ नगर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाझिनपाली स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लांट से निकलने वाली पानी की क्वालिटी को सही करने के निर्देश दिए. सबसे पहले पानी की क्वालिटी की जांच की गई. इस दौरान प्लांट से निकलने वाली पानी में क्लोरीन की सही मात्रा मिलाने ताकि नदी में जाने वाली पानी की क्वालिटी अच्छी हो सके इसके निर्देश दिए गए. प्लांट के सभी तरफ का निरीक्षण किया गया और प्लांट की साफ सफाई और गार्डन का मेंटेनेंस करने की बात कही गई. इसी तरह प्लांट में लगे मशीनों को भी देखा गया. इस दौरान मशीनों के मरम्मत और संधारण समय पर और नियमानुसार करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सूरज देवांगन और एसटीपी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Sukma Naxal Attack: इस नक्सली कमांडर ने रची थी टेकुलगुडेम अटैक की साजिश, सिर पर 25 लाख का इनाम
Source: IOCL






















