छत्तीसगढ़ में संपत्ति विवाद में खूनी खेल! पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे-बहू को आजीवन कारावास
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ऐसा खूनी खेल हुआ कि पूर्व डिप्टी सीएम का पूरा परिवार तहस नहस हो गया. एक बेट के पूरे परिवार की हत्या हो गई और दूसरे बेटे के परिवार को जेल जाना पड़ा.

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सत्र न्यायालय ने बुधवार को अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वह छोटे भाई और उसके परिवार की हत्या का दोषी पाया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे हरभजन कंवर (52) और चार अन्य ने हरीश कंवर (40), उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर (35) और चार वर्षीय बेटी यशिका की संपत्ति विवाद में हत्या कर दी थी.
कोर्ट ने बाकी चार को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हरभजन की पत्नी धन कंवर, उनके बहनोई परमेश्वर कंवर (31) और सुरेंद्र सिंह कंवर (26) और परमेश्वर के दोस्त रामप्रस्दा मन्नेवार (31) सजा सुनाई गई है.
दिग्विज सिंह सरकार में डिप्टी सीएम थे प्यारेलाल
प्यारेलाल कंवर 1993 से 1998 के बीच दिग्विजय सिंह सरकार में डिप्टी सीएम थे. उनका 2011 में निधन हो गया था. हरीश ने राजनीति ज्वाइन कर ली थी.इनकी हत्या 21 अप्रैल 2021 की सुबह 4.15बजे की गई थी. दोषियों ने चाकू से हरभजन और उनकी मां जानकी बाई के सामने हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि इतनी जघन्य हत्या की गई थी कि हरीश और उसकी बेटी का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. हरीश ने हमले से बचने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था जिससे परमेश्वर के चेहरे पर चोट आई थी.
इंस्पेक्टर लखन लाल पटेल ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई थी. सीसीटीवी में आरोपियों को भागते हुए देखा गया था. पहला सूराग तब मिला जब पुलिस को पता चला कि परमेश्वर को भी चो ट आई है. उससे पूछताछ की गई और शुरुआत में वह झूठ बोल रहा था. हालांकि सबूत जुटाने के बाद परमेश्वर ने अपराध कबूल कर लिया.
बच्ची पर हमला ना करने के लिए कहा गया था
पुलिस ने बताया कि हरभजन के परिवार के सदस्यों में से किसी ने परमेश्वर को मेसेज किया था कि वे घर से चले गए हैं और घर का दरवाजा खुला है. मेसेज में लिखा गया था कि चार साल की बच्ची को छोड़ दिया जाए.
पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि संपत्ति को लेकर हरभजन और हरीश में लड़ाइयां होती थीं. उसने सरकार को जमीन का एक हिस्सा बेच दिया था और मुआवजे की राशि खुद के पास रख ली थी. साथ ही वह मां का पेंशन भी खुद रखता था जिससे परिवार में विवाद पैदा हुआ था.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा में 52 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दिए गए 25-25 हजार रुपये
Source: IOCL






















