एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, कई जिलों में 40 डिग्री के पार हुआ तापमान
Chhattisgarh Weather Report: रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है.

छत्तीसगढ़ में सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है तापमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chhattisgarh Weather Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. मार्च के अंतिम सप्ताह में कड़क धूप लोगों को सताने लगी है. इस भीषण गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने मार्च के अंत तक तापमान अभी और बढ़ने का अनुमान लगाया है. प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं न्यूनतम पारा सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक बढ़ गया है.
दरअसल इस साल गर्मी का सितम मार्च महीने में ही शुरू हो गया है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम और शुष्क हवा आने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है. इसके कारण प्रदेश में अधिकतम तापमानों में वृद्धि होने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
मुंगेली में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा गर्मी बिलासपुर संभाग में महसूस की गई है. संभाग के मुंगेली जिले में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो बलरामपुर जिले में 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ में दिन में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. यही नहीं रात में भी राहत नहीं है. रात का तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक बढ़ गया है. माना एयरपोर्ट में सामान्य से 6 डिग्री और राजनांदगांव में 7 डिग्री तक रात का तापमान बढ़ गया है.
2017 के बाद पहली पारा 40 के पार
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड देखा जाए तो 2017 के मार्च महीने भी तेज गर्मी महसूस की गई थी. इसके बाद तापमान 37 से 39 डिग्री के आस-पास ही पारा चढ़ा है. लेकिन इस साल 26 मार्च को मुंगेली जिले में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जो 2017 के बाद से ये सबसे ज्यादा तापमान है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















