Chhattisgarh Civil Seva Protsahan Yojana: सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे एससी-एसटी के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, ऐसे करें आवेदन
UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे एससी- एसटी अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजना की शुरुआत की है. एक लाख की राशि के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है.

Chhattisgarh Civil Seva Protsahan Yojana: सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे एससी- एसटी अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. यूपीएससी की प्री परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों की आर्थिक मदद करेगी छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर मिलेगा. प्रोत्साहन राशि का मकसद यूपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी में एससी- एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की मदद करना है. प्रोत्साहन राशि पाने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई है.
एससी एसटी वर्ग के छात्रों को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से हर साल गिनती के ही लोग सिविल सर्विस परीक्षा पास करते हैं. कुछ अभ्यर्थी प्री परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली जाना पसंद करते है. लेकिन दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करना बहुत खर्चीला होता है. ऐसे में कई अभ्यर्थी पैसे के अभाव में परीक्षा की तैयारी अधूरी छोड़कर वापस आ जाते है. इसलिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को मददगार साबित होगी.
Chhattisgarh School News: सरकारी स्कूल के बच्चों ने किया सीएम बघेल से संवाद, इंग्लिश में हुई बात
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे करें आवेदन
प्रतिभागी प्रोत्साहन राशि पाने के लिए आदिम जाति विकास विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. आदिम जाति विकास विभाग ने वेबसाइट जारी किया है. आवेदन पत्र का प्रारूप, पात्रता और शर्ते www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म भरकर अभ्यर्थी आवेदन को रजिस्ट्रर्ड डाक से नया रायपुर मंत्रालय के आदिम जाति विकास विभाग को भी भेज सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे पहले प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की परीक्षा फीस माफ कर दी है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा से की है. घोषणा के बाद राज्य की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों से परीक्षा फीस नहीं ली जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















