Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फ्री बिजली समेत सीएम बघेल ने लगाई वादों की झड़ी
Chhattisgarh Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी हो गया है. जानें इस बार कांग्रेस ने जनता से क्या नए वादे किए हैं.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसी के साथ जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस जो वादे लेकर आई है उनमें मुफ्त बिजली, धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला और तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है.
कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. यहां देखें लिस्ट-
- पहले की तरह इस बार भी कर्ज माफ होगा
- 1 नवंबर से धान खरीदी हो रही है,प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी हो रही है
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 3200 रुपये में कांग्रेस खरीदी करेगी
- सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन
- तेंदूपत्ता प्रति बोरा 6000 रुपए , 2 हजार रुपए बढ़ाया गया, संग्राहक को 4 हजार रुपए सालाना बोनस
- 200 यूनिट तक बिजली फ्री
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'साल 2018 के वादे सोच-समझकर 5 साल में 36 वादे किए थे. इनमें से 98 प्रतिशत वादे पूरे किए गए हैं. हालांकि, बीजेपी ने 3 बार फ्रंट पेज के 31 में से 25 वादे पूरे नहीं किए थे. पिछली बार हमने एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर दिया था. 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपये हमने माफ किए.'
वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधेत हुए सीएम बघेल ने कहा कि वो नाम लेकर बीजेपी की गारंटियां पेश कर रहे हैं. हमारे घोषणा से बीजेपी घबरा गई है. उनके गारंटी पर कौन भरोसा करेगा? जुमले बाज के बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















