Chhattisgarh: नान और चिटफंड घोटाले की जांच के लिए सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, रमन सिंह ने किया पलटवार
Chhattisgarh Politics: रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखने के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने अपने पत्र में रमन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दो पत्र ईडी को लिखा है. इसमें एक नान घोटाले और दूसरे चिटफंड कंपनियों पर ईडी को जांच करने के लिए पत्र लिखा है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि रमन सिंह के कहने पर एसीबी के अधिकारियों ने आरोपियों को बचा लिया है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि चार्जशीट में कई जरूरी दस्तावेज को शामिल नहीं किया गया है.
सीएम भूपेश बघेल ईडी को लिखे दो पत्र
दरअसल मंगलवार की दोपहर रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र लिखने की जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल का ही इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैने ईडी को 2 मामले में जांच के लिए आज पत्र लिखा है. ईडी के पास पहले से ही जांच चल रही है. उस समय जांच अधिकारियों ने मीडिया के सामने आकर कहा था पैसा उस डोमेन में गया है जहां जा नहीं सकते, जांच नहीं कर सकते. मीडिया हाउस के पास उस वीडियो की क्लिपिंग होगी. ईडी को पत्र लिखकर मैंने कहा है जांच कराएं.
चिटफंड में 6 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरा पत्र चिटफंड के मामले में जांच के लिए पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड में साढ़े 6 हजार रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चिटफंड में रोजगार मेला आयोजित किया गया था. उसके माध्यम से बहुत सारे निवेशक है. उसको एजेंड के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया था. जो सत्ता धारी या संवैधानिक पदों पर बैठे थे उनके द्वारा वितरण किया गया था. लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ का ये घोटाला है. जिसका निवेश दूसरे जगह किया गया है. मनी लांड्रिंग की गई है. दोनों की जांच के लिए ईडी को पत्र लिखा गया है.
जांच नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
रमन सरकार में इन कंपनियों से कोई वसूली नही हुई.इस मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर हुई है. न्यायालय के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिटफंड के काल में ही डॉ रमन और उनके बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति बिना किसी व्यवसाय के बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ने ये भी संकेत दिया है कि अगर इस मामले में जल्द जांच नहीं की गई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
चिटफंड घोटाले में अबतक 447 एफआईआर दर्ज
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार आने बाद चिटफंड के मामले में हुए अबतक की कार्यवाही पर कहा कि चिटफंड में लूटे निवेशकों से अबतक 25 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके है. उनकी संख्या से ये साफ हुआ है कि चिटफंड से धोखाधड़ी का यह मामला 6 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक का है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 447 एफआईआर दर्ज किया गया है.
रमन सिंह ने किया पलटवार
इधर, रमन सिंह ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी पर भरोसे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा ''सीएम भूपेश बघेल जी, आखिर कब तक मुद्दों से पलट कर गुलाटी मारते रहोगे? जब भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही हो तब तो ED की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने लगते हो, आज उसी ED को पत्र लिखकर नान-चिटफंड की जांच का आग्रह कर रहे हो. कभी तो अपनी कथनी-करनी स्पष्ट रखिए, सत्य से इतना भय क्यों है?
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























