Bijapur News: छत्तीसगढ़ के जंगल में हुई मुठभेड़, ₹16 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर, जानिए पूरी कहानी
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया. इस कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा और इलाके में सुरक्षा बलों की पकड़ मजबूत हुई.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार (13 सितंबर) को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए. पुलिस के अनुसार, ये दोनों नक्सली प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की मिलिट्री प्लाटून नंबर-1 के सदस्य थे और उन पर कुल ₹16 लाख का इनाम था. यह मुठभेड़ जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम और नक्सलियों के बीच दक्षिण-पश्चिमी जंगल क्षेत्र में हुई, जिसे इस साल की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
कौन थे मारे गए नक्सली?
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हिडमा पोडियम (34) और मुन्ना मडकाम (25) के रूप में हुई है. पीटीआई के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से .303 राइफल, 12 बोर बंदूक, आठ राउंड, बैटरियां, कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सेट, माओवादी साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई. सुरक्षा बलों के अनुसार इस ऑपरेशन से इलाके में नक्सल गतिविधियों को गहरा झटका लगा है और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा बलों की पकड़ मजबूत हुई है.
इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों ने राज्य के मैनपुर थाना क्षेत्र के राजदेरा-मटाल पहाड़ियों पर एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित संगठन के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज को नौ अन्य साथियों के साथ ढेर कर दिया था. मनोज पर ₹1.80 करोड़ का इनाम था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से माओवादी संगठन के शीर्ष नेतृत्व और कैडर दोनों पर दबाव बढ़ गया है. इससे सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित इलाकों में रणनीतिक बढ़त मिली है.
2024 में नक्सली हिंसा के खिलाफ सख्ती और आंकड़े
पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 243 नक्सली मारे जा चुके हैं. लगातार चल रहे अभियानों से यह संकेत मिलता है कि सुरक्षा बल नक्सली हिंसा को खत्म करने के लिए पहले से कहीं अधिक सक्रिय हैं. सरकार का दावा है कि इन कार्रवाइयों से नक्सल प्रभावित जिलों में विकास योजनाओं को तेजी से लागू करने का रास्ता साफ होगा और स्थानीय लोगों का भय भी कम होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























