छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए BJP ने उतारा उम्मीदवार, रायपुर सिटी साउथ से किसे दिया टिकट?
BJP Candidate List 2024: छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. बीजेपी ने सुनील सोनी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है.
Chhattisgarh Assembly Bypolls 2024: छत्तीसगढ़ की रायुपर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस सीट पर बीजेपी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने रायपुर शहर दक्षिण से सुनील सोनी (Sunil Soni) को प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तारीख की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने उपचुनाव में वोटिंग के लिए 13 नवंबर की तारीख घोषित की है.
बीजेपी ने उम्मीदवार चुनने के लिए कराया था सर्वे!
रायपुर सिटी साउथ सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी बेहतर उम्मीदवार की तलाश कर रही थी. पार्टी ने आखिरकार शनिवार को सुनील सोनी के नाम पर मुहर लगाकर सस्पेंस खत्म कर दिया. बीजेपी नेता सुनील सोनी रायपुर से पूर्व सांसद रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले इंटरनल सर्वे कराया था.
उपचुनाव को लेकर टिकट की रेस में कई नाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीट पर उपचुनाव को लेकट टिकट की रेस में बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन कुमार जैन, रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी और रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नामों पर विचार किया गया. बाद में पार्टी ने अंतिम रूप से सुनील सोनी के नाम को हरी झंडी देते हुए आधिकारिक तौर से उनके नाम का ऐलान कर दिया.
उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से नाम के ऐलान के बाद सुनील सोनी और उनके समर्थकों ने अपनी चुनावी तैयारी और तेज कर दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुनील सोनी को टिकट नहीं दिया था. पार्टी ने उनका टिकट काटते हुए बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा जताया था. अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत भी दर्ज की.
ये भी पढ़ें:
गश्त से वापस लौट रही टीम को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, दो घायल