Chhattisgarh News: इंदौर गैंगरेप का एक और आरोपी गिरफ्तार, मानव तस्करी के एंगल से भी हो रही जांच
Indore Gangrape Case: इंदौर गैंगरेप मामले का फरार आरोपी विपिन भदौरिया बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पकड़ा गया है. छुपकर रह रहा बदमाश गैंगरेप पीड़िता की हत्या करने के इरादे से मौके की तलाश में था.

Indore Gangrape Case: इंदौर में गैंगरेप मामले का फरार आरोपी विपिन भदौरिया बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पकड़ लिया गया है. बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और बेमेतरा के सवेरा लॉज में पान मसाला कंपनी का एजेंट बताकर रह रहा था. सूचना मिलने पर बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने कलेक्टर संदीप विलास भोसकर और एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच कर आगरा निवासी 37 वर्षीय विपिन भदौरिया पिता दिनेश भदौरिया को अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया.
गैंगरेप मामले का आरोपी पति बना हैवान
दरअसल इंदौर गैंगरेप की पीड़िता छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की रहने वाली है. पीड़िता की शादी इंदौर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजेश विश्वकर्मा से 24 अक्टूबर को हुई थी. राजेश विश्वकर्मा और पीड़िता शिक्षिका के बीच मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और 24 अक्टूबर 2021 को दोनों ने शादी कर ली. राजेश विश्वकर्मा ने महिला को इंदौर के अपने फार्म हाउस में बंधक बनाकर रखा था. शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी पत्नी को तंग करने लगा. दोस्तों के साथ शराब पीते वक्त महिला से पैक बनवाता और पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों को भी परोसने लगा.
घटना में आरोपी पति राजेश विश्वकर्मा के साथ अंकेश बघेल, विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदोरिया शामिल हैं. पीड़ित युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर थाने पहुंची. थाने में सभी के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इके बाद युवती बेमेतरा आ गई. गैंगरेप का मुख्य आरोपी विपिन भदौरिया महिला की हत्या करने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले आ पहुंचा और बेमेतरा में पहचान बदलकर छुपा हुआ था. पीड़ित महिला को मौका देख हत्या करने की फिराक में लग गया.

मानव तस्करी के एंगल से भी हो रही है जांच
बेमेतरा कलेक्टर संदीप विलास ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई और मोबाइल की तलाशी में मानव तस्करी जैसे अपराध में शामिल होने का पता चलता है. इसलिए इस मामले को हम मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रहे हैं. बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की इंदौर गैंगरेप का एक आरोपी बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड में किराए पर एक घर लेकर रह रहा है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पीड़िता को मारने आया हुआ था. अभी आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी पर नारदा थाने में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं और जिला बदर बदमाश भी है.
NIA ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को किया गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























