VIDEO: बारिश के बाद पटना जंक्शन के बाहर जलजमाव की समस्या से जूझते लोग, कहां गए नगर निगम के दावे?
Patna Waterlogging: बारिश के कारण पटना के कई निचले इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. कॉलोनी की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा है.

पटना में लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को जलजमाव की समस्या फिर बढ़ गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, राजीवनगर, इंद्रपुरी समेत कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर पानी बह रहा है. लोग घुटने भर पानी में चलने को मजबूर हैं.
निचले इलाकों में भीषण जलजमाव
बारिश के कारण पटना के कई निचले इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति है. लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. कॉलोनी की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा है. किसी तरह लोग वाहनों से आ-जा रहे हैं. जलजमाव के कारण लोग दूध और सब्जी जैसी रोजमर्रा की चीजें भी खरीदना मुशकिल हो गया है.
#WATCH | पटना, बिहार: पटना के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2025
वीडियो पटना जंक्शन के बाहर से है। pic.twitter.com/OFoVwyiMRV
पटना नगर निगम और बुडको की टीम पानी निकालने की कोशिश कर रही है. निगम की क्विक रिस्पांस टीम के जरिए जल निकासी का असर सिर्फ वीआईपी कहे जाने वाले मुख्य मार्गों पर ही देखने को मिल रहा है. पटना नगर निगम को पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र स्टेशन, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर इलाकों में भी जलभराव की शिकायतें मिलीं हैं. इन इलाकों में जल निकासी अपेक्षाकृत धीमी चल रही है.
हेल्पलाइन 155304 पर कर सकते हैं शिकायत
पटना नगर निगम के सभी अंचलों में मशीनों के माध्यम से जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था है. नगर आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके इलाके में कोई समस्या हो तो वे 155304 पर शिकायत करें. पटना नगर निगम जलभराव की समस्या का कुछ ही घंटों में समाधान कर देगा. हेल्पलाइन और 19 क्यूआरटी आम जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर है.
ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण में भारी बारिश में भीड़ को देखकर गद-गद हो गए प्रशांत किशोर, जनता के आगे जोड़ लिए हाथ
Source: IOCL

























