2 घंटे की तेज बारिश में बेबस दिखा पटना, जलजमाव के कारण नाले में पलटी स्कॉर्पियो, किसी तरह बाहर निकला ड्राइवर
भारी बारिश की वजह से सड़क पर जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि पैदल क्या गाड़ी से चलना भी मुहाल है. स्कार्पियो चालक समेत स्कॉर्पियो पर सवार सभी गड्ढे के अंदर समा गए.

राजधानी पटना में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही है. दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक तेज झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर जलजमाव हो गया. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो बरसात के दिनों पटना शहर की बेबस हकीकत बयां कर रही है.
सीवरेज के काम के लिए किया गया था गड्ढा
दरअसल पटना में नमामि गंगे के तहत सीवरेज का काम हो रहा है. इसी बीच पटना स्टेशन रोड पर अंडर कंस्ट्रक्शन सड़क पर दुर्घटना हो गई. तेज बारिश के दौरान स्कॉर्पियो नाले के लिए किए गए गड्ढे में पलट गई. मौत को निमंत्रण देने वाले पटना में सड़क पर बने जगह-जगह गड्ढे कब किसे पलट दे कुछ नहीं कहा जा सकता. शुक्रवार को तेज बारिश के कारण ये गड्ढा चालक को पता नहीं चल सका ओर मल्टी मॉडल हब के सामने पूरी स्कॉर्पियो जमीन के अंदर चली गई.
भारी बारिश की वजह से सड़क पर जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि पैदल क्या गाड़ी से चलना भी मुहाल है. स्कार्पियो चालक समेत स्कॉर्पियो पर सवार सभी गड्ढे के अंदर समा गए. स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो सवार को निकाला गया. वहीं दो घने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने नहीं पहुंचा.
पटना में मौसम ने अचानक ली करवट
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और भारी बारिश से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. महज कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने राजधानी के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. सड़कों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ जगहों पर तो हालात इतने खराब हो गए कि वाहनों की आवाजाही तक बंद हो गई.
Source: IOCL





















