Watch: खाट पर बैठकर तमंचे की चल रही साफ-सफाई, बिना कारतूस के ही युवक दबा रहा ट्रिगर
Youth Cleaning illegal Weapon: नूरसराय थाना इलाके में सोमवार को युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ. बीते दो दिनों में इसी थाना अंतर्गत दो लोगों की हत्या हो चुकी है.

नालंदा: नूरसराय थाना इन दिनों खूब चर्चा में है. बीते दो दिनों में अलग-अलग गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई. अब इसी थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ है. वीडियो में एक युवक अपने घर में खाट पर बैठकर हथियार को ब्रश से साफ कर रहा. हथियार से खेल रहा. कभी चलाने की कोशिश करता तो बिना कारतूस के ही हथियार का ट्रिगर भी दबा रहा. वीडियो सामने आने के बाद नूरसराय थाना प्रभारी ने भी कई बातें कहीं हैं.
नूरसराय के रहने वाले युवक के घर का है ये वीडियो
युवक की पहचान नूरसराय थाना इलाके के नोसरा गांव निवासी आदित्य नारायण पांडेय के बेटे विनायक पांडेय उर्फ जुगनू पांडेय के रूप में हुई है. वायरल वीडियो कब की है इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बेखौफ युवक घर में लगे खाट पर बैठा है. अवैध हथियार की साफ-सफाई भी कर रहा. इतना ही नहीं हथियार की साफ सफाई के बाद वह घर में बैठकर ट्रिगर भी दबा रहा. बिना कारतूस के ही हथियार चलाता हुआ दिख रहा है.
हथियार का खेला! बीते दो दिनों में दो लोगों की हत्या के बाद सोमवार को नालंदा से एक वीडियो हुआ वायरल..इसमें युवक घर में लगे खाट पर बैठ कर हथियार साफ कर रहा..बिना कारतूस के ट्रिगर भी दबा रहा.. पुलिस हरकत में आई है..नालंदा से अमृतेश..Edited by @Sinhamegha8 pic.twitter.com/6byzbXihZk
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 17, 2022
थाना प्रभारी बोले एक साल पुराना है वीडियो
नूरसराय थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक साल पुराना वीडियो है. उस समय भी मामले में जांच की गई थी, लेकिन किसी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया था. उस समय वीडियो वायरल नहीं हुआ था, लेकिन यही वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में था. उन्होंने कहा कि जिस घर का यह वीडियो है वह बदमाश के दोस्त का है. अभी दोनों में दुश्मनी चल रही है. पुलिस ने कहा कि मामला जो भी हो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- Pearl Farming: बिहार में नहीं है पर्ल फार्मिंग की योजना, गया के मॉड्यूलर फार्मर कर रहे खेती, देश-विदेश से होगी लाखों की कमाई
Source: IOCL






















