वक्फ बिल पर लालू यादव की पार्टी के इस कद्दावर नेता का बड़ा दावा, कर दी ये भविष्यवाणी
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जरिए मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. यह कम्युनिटी मर-मिट जाएगी, लेकिन अपने अधिकार को नहीं जाने देगी.

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार (02 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया. इस बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा दावा कर दिया है. पटना में एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अस्वस्थ हैं. अपने आप में नहीं हैं. जेडीयू के जो लोग इस वक्फ विधेयक को पारित कराना चाहते हैं, मेरी भविष्यवाणी है कि अगर यह पारित हो गया तो जेडीयू टूट जाएगी.
'वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के विरुद्ध'
ऐसे में इस सवाल पर कि अगर जेडीयू में टूट हुई तो क्या बिहार में सरकार भी गिर सकती है? इस पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगे आगे देखिए क्या होता है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के विरुद्ध है. विधेयक के जरिए मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. यह कम्युनिटी मर-मिट जाएगी लेकिन, अपने अधिकार को नहीं जाने देगी.
'इस विधेयक से लग रहा है कि देश में अघोषित इमरजेंसी'
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ की संपत्तियों को स्कूल-कॉलेज के नाम पर हड़प लिया जाएगा. इस विधेयक से लग रहा है कि देश में अघोषित इमरजेंसी है. देश-प्यार मोहब्बत से चलता है. केंद्र सरकार इस विधेयक को गरीब मुस्लिमों की हिमायती बता रही है. केंद्र सरकार बताए आज तक उन्होंने गरीब मुस्लिमों के लिए क्या कुछ किया? कुछ नहीं किया.
इस विधेयक के जरिए निशाने पर मुस्लिम: बोले सिद्दीकी
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आगे कहा कि इस विधेयक के जरिए निशाने पर मुस्लिम हैं. अगर आप मुस्लिम समुदाय के हिमायती थे तो मुसलमानों से चर्चा करनी चाहिए थी. उनके सुझावों को शामिल करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें- Watch: वक्फ बिल पर चर्चा के बीच लालू यादव का पुराना वीडियो वायरल, 'पटना के डाकबंगला पर...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























